ETV Bharat / state

'सुशासन' में बढ़ते अपराध को RJD ने बताया 'महाजंगलराज' तो BJP ने याद दिलाया 'जंगलराज'

सीएम नीतीश कुमार बढ़ते अपराध को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. फिर भी अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. इस बीच विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावार है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्रदेश में महा जंगलराज की स्थिति पैदा हो गई है.

patna
patna
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:34 PM IST

पटना: एक तरफ सीएम नीतीश कुमार प्रदेश में हो रहे अपराध की समीक्षा के लिए बैठक पर बैठक कर रहे हैं, दूसरी तरफ अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. नई सरकार की गठन के बाद नीतीश कुमार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम आवास पर अपराध को लेकर समीक्षा बैठक चल रही थी. उसी समय दरभंगा में बदमाशों ने एक स्वर्ण दुकान में दिनदहाड़े 5 करोड़ के जेवरात लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग भी की.

प्रदेश में महाजंगलराज की स्थिति- RJD
अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचारी और अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन प्रशासन इसपर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महाजंगलराज की स्थिति पैदा हो गई है.

देखें वीडियो

'बख्शे नहीं जाते अपराधी'
वहीं, विपक्ष पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि जो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, क्या उन्हें लालू राज के बारे में जानकारी नहीं है? जब लोग दिन में भी घरों से निकलने से डरते थे. लालू राज में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. उन्होंने कहा कि अपराध पूर्ण रूप से खत्म नहीं किया जा सकता है. एनडीए की सरकार में बदमाशों को बख्शा नहीं जा रहा है. अपराध पर इस सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति कायम है.

पटना: एक तरफ सीएम नीतीश कुमार प्रदेश में हो रहे अपराध की समीक्षा के लिए बैठक पर बैठक कर रहे हैं, दूसरी तरफ अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. नई सरकार की गठन के बाद नीतीश कुमार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम आवास पर अपराध को लेकर समीक्षा बैठक चल रही थी. उसी समय दरभंगा में बदमाशों ने एक स्वर्ण दुकान में दिनदहाड़े 5 करोड़ के जेवरात लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग भी की.

प्रदेश में महाजंगलराज की स्थिति- RJD
अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचारी और अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन प्रशासन इसपर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महाजंगलराज की स्थिति पैदा हो गई है.

देखें वीडियो

'बख्शे नहीं जाते अपराधी'
वहीं, विपक्ष पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि जो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, क्या उन्हें लालू राज के बारे में जानकारी नहीं है? जब लोग दिन में भी घरों से निकलने से डरते थे. लालू राज में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. उन्होंने कहा कि अपराध पूर्ण रूप से खत्म नहीं किया जा सकता है. एनडीए की सरकार में बदमाशों को बख्शा नहीं जा रहा है. अपराध पर इस सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति कायम है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.