पटना: कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर बिहार में अभी सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. 370 के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. हालांकि, नया कानून पारित होने के बाद से इसका विरोध कर रही जेडीयू के तेवर नरम जरूर पड़ें हैं.
वहीं, राजद नेता अब भी केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करते नजर आ रहे हैं. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का कहना है कि केंद्र की सरकार को कश्मीरियों का दिल जीतना चाहिए था और सहमति के आधार पर फैसला लेने की जरूरत थी. सरकार ने जल्दबाजी में फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 370 हटाने से वहां आतंकवाद खत्म हो जाएगा, इस बात पर मुझे संदेह है.
जल्द आ जाएगी सद्बुद्धि-BJP
वहीं, बीजेपी की मानें तो कई विरोधी दलों ने इस फैसले का समर्थन किया है, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटना जायज है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि 370 के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल, मायावती नवीन पटनायक समेत ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं ने समर्थन किया है. ज्यादातर लोगों को सुबुद्धि आ गई है और जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें भी देर सबेर सद्बुद्धि आ जाएगी.
खबर ये भी...
-
तस्वीरें: जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद, 'फैसले पर मुहर लगी सटीक'#Bakrid #BakridMubarak #BakridInJammuKashmir #Kashmir #JammuKashmir #EidAdhaMubarak #EidAdhaMubarak india
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/bu8LjO3UJb
">तस्वीरें: जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद, 'फैसले पर मुहर लगी सटीक'#Bakrid #BakridMubarak #BakridInJammuKashmir #Kashmir #JammuKashmir #EidAdhaMubarak #EidAdhaMubarak india
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 12, 2019
https://t.co/bu8LjO3UJbतस्वीरें: जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद, 'फैसले पर मुहर लगी सटीक'#Bakrid #BakridMubarak #BakridInJammuKashmir #Kashmir #JammuKashmir #EidAdhaMubarak #EidAdhaMubarak india
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 12, 2019
https://t.co/bu8LjO3UJb