पटना: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. दो दिन बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. उससे पहले दावों का दौर जारी है. एक तरफ जहां एग्जिट पोल के नतीजे उसे महागठबंधन खेमा काफी उत्साहित है. तो वहीं एनडीए में उहापोह की स्थिती बनी हुई है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दिए गए बयान के बाद सियासी गलियारों में आकलन व नए सियासी गठजोड़ के कयास लगने शुरू हो गए है. वहीं इस एग्जिट पोल को सत्ता का पीढ़ीगत हस्तांतरण माना जा रहा है.
एग्जिट पोल में महागठबंधन को भारी बढ़त
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सबको फैसले का इंतजार है. उससे पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने एनडीए खेमे के नेताओं की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं एक्जिट पोल में आने के बाद महागठबंधन के नेता सरकार बनाने दावे भी कर रहे हैं.