पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों पर की गई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर राजद नेता और सदन में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से बुलाए गए बिहार बंद का असर पटना में कई जगहों पर देखने को मिला. पटना में कई जगहों पर राजद के नेताओं ने सड़कों को जाम कर आवागमन को प्रभावित किया. इस दौरान राजद नेता हाथों में बैनर पोस्टर लिए नीतीश कुमार और उनकी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाई दिए. इसी दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने वीरचंद पटेल पथ के फ्लाईओवर को जाम कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:-बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरीं सारिका पासवान, सरकार पर बोला हमला
राजद नेताओं ने किया वीरचंद्र मार्ग जाम
वीरचंद्र मार्ग पर राजद कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए काफी उग्र दिखाई दिए. आलम ये था कि पुलिस भी उनके आगे कुछ नहीं कर सकी. पुलिस अपनी जिप्सी में आरजेडी नेताओं को खदेड़ने पहुंची थी, लेकिन खुद ही अपनी जिप्सी में बैठ वापस हो गई. इस दौरान राजद नेता विधानसभा में विधायकों के संग हुए बर्ताव के साथ ही, मंहगाई, बेरोजगारी और नए कृषि कानून को लेकर भी सरकार से जवाब मांग रहे थे.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता गोपाल कृष्ण ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा किसान का है. नए कृषि कानून को लेकर जो आंदोलन किसान कर रहा है, सरकार इस मुद्दे को लेकर क्यों मौन है? उन्होंने कहा-
'सरकार बेरोजगारी को लेकर जो वादा किया वो कहां गया? आज विधानसभा में मुद्दा उठाने वाले विधायकों को भी सरकार पिटवा रही है. ये क्या हो रहा है? आखिर सरकार क्या चाहती है, कहीं ना कहीं सरकार को जवाव देना ही होगा. जब तक सरकार मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर जवाब नहीं देती तबतक हमलोग सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने का काम करेंगे.'- गोपाल कृष्ण, कांग्रेस कार्यकर्ता