पटना: बिहार विधानसभा के दो सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर हुए उपचुनाव (Bihar By-Election) में डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को हो रही है. दोपहर एक बजे तक कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Asthan By-Election) में 14 राउंड तो तारापुर (Tarapur By-Election) में 8 राउंड की गिनती हुई.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव परिणाम LIVE: कुशेश्वरस्थान में JDU 9885 से, तो तारापुर में RJD 2208 वोट से आगे
तारापुर में राजद तो कुशेश्वरस्थान में जदयू के प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी है. कुशेश्वरस्थान की तुलना में तारापुर में गिनती की रफ्तार कम होने को राजद ने साजिश बताया है. राजद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के चुनाव की तरह धीमा कर दिया गया है. बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है. सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता और नेता सावधान हो जाएं.
-
तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के आम चुनाव की भाँति धीमा कर दिया गया है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है!
सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता, नेता सावधान हो जाएँ!@ECISVEEP@CEOBihar
">तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के आम चुनाव की भाँति धीमा कर दिया गया है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 2, 2021
बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है!
सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता, नेता सावधान हो जाएँ!@ECISVEEP@CEOBiharतारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के आम चुनाव की भाँति धीमा कर दिया गया है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 2, 2021
बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है!
सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता, नेता सावधान हो जाएँ!@ECISVEEP@CEOBihar
बता दें कि राजद के नेता लगातार बिहार सरकार पर चुनाव में अधिकारियों के जरिए गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे हैं. मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो पाए इसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान तो राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तारापुर में कैंप कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- टूटी हुई LJP से भी पीछे रह गई कांग्रेस... उपचुनाव में भी चिराग ने दिखाया दम