ETV Bharat / state

MLC चुनाव : ETV BHARAT की खबर पर लगी मुहर, 23 सीटों पर RJD और एक पर CPI उम्मीदवार - etv bharat

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है. 23 सीटों पर राजद के उम्मीदवार (RJD Candidates on 23 seats) होंगे, जबकि एक सीट पर सीपीआई चुनावी मैदान में उतरेगी.

बिहार एमएलसी चुनाव
बिहार एमएलसी चुनाव
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 3:16 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. 11 जनवरी को ईटीवी भारत ने बताया था कि कि राजद और कांग्रेस का विधान परिषद चुनाव (Legislative Council Election) में अलग-अलग लड़ना तय है, क्योंकि राजद ने साफ कर दिया है कि 23 सीटों पर उसके उम्मीदवार होंगे, जबकि एक सीट पर सीपीआई चुनाव लड़ेगी. इस बात की औपचारिक घोषणा 8 फरवरी को होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव अपने दम पर लड़ेगी कांग्रेस- अजित शर्मा

विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 8 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद वामदलों के नेताओं की उपस्थिति में तमाम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत को इस बात की जानकारी दी है. कांग्रेस अलग से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी, क्योंकि राजद और कांग्रेस के बीच इस चुनाव को लेकर गठबंधन नहीं हो पाया है. राजद के उम्मीदवार 23 सीटों पर (RJD candidates on 23 seats) होंगे, जबकि एक सीट बांका भागलपुर सीपीआई के खाते में गई है.

बता दें कि विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव (Election on 24 seats of Legislative Council) को लेकर राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. पिछले साल तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जब उपचुनाव हुए थे, तब भी दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. 11 जनवरी को ईटीवी भारत ने बताया था कि कि राजद और कांग्रेस का विधान परिषद चुनाव (Legislative Council Election) में अलग-अलग लड़ना तय है, क्योंकि राजद ने साफ कर दिया है कि 23 सीटों पर उसके उम्मीदवार होंगे, जबकि एक सीट पर सीपीआई चुनाव लड़ेगी. इस बात की औपचारिक घोषणा 8 फरवरी को होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव अपने दम पर लड़ेगी कांग्रेस- अजित शर्मा

विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 8 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद वामदलों के नेताओं की उपस्थिति में तमाम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत को इस बात की जानकारी दी है. कांग्रेस अलग से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी, क्योंकि राजद और कांग्रेस के बीच इस चुनाव को लेकर गठबंधन नहीं हो पाया है. राजद के उम्मीदवार 23 सीटों पर (RJD candidates on 23 seats) होंगे, जबकि एक सीट बांका भागलपुर सीपीआई के खाते में गई है.

बता दें कि विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव (Election on 24 seats of Legislative Council) को लेकर राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. पिछले साल तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जब उपचुनाव हुए थे, तब भी दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.