ETV Bharat / state

बिना छिले ही रूला रही है प्याज, आसमान छूती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम - पटना में प्याज की कीमत

प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों मे राजधानीवासी परेशान हैं. सब्जी विक्रेताओं ने इसकी वजह नासिक में आई बाढ़ को बताया है. उनकी मानें तो अभी प्याज की कीमतें और बढ़ने के आसार हैं.

बिना छिले ही रूला रही प्याज
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 12:07 AM IST

पटना: राजधानी में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों से आम जनता का बजट गड़बड़ा गया है. लोग काफी कम मात्रा में इसकी खरीददारी कर रहे हैं. इसका कारण नासिक में आई बाढ़ है. राज्य में नासिक से प्याज की सप्लाई होती है. बाढ़ के कारण सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से प्याज बिना छिले लोगों के आंसू बहा रही है.

Patna
मंडी में प्याज खरीदते ग्राहक

सप्लाई की कमी से बढ़ रही प्याज की कीमत
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी मंडियों में प्याज की कीमत थोक में 45 रु प्रति किलो और खुदरा में 50 से 60 रु किलो है. जिससे लोग अब पावभर या आधा किलो ही प्याज खरीद रहे हैं.
अपने घर लौट रहे हैं विक्रेताओं का कहना है प्याज के भाव अभी 20 दिनों तक ऐसे ही रहने के आसार हैं. मंडी में प्याज 30 से 35 फीसदी ही बचे हैं. जहां पहले यहां रोज 378 टन प्याज रहती थी, अब महज 30 से 40 टन ही रह गई है. सप्लाई की कमी की वजह से कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है.

बिना छिले ही रूला रही है प्याज

परेशानी उठा रही जनता
अंटाघाट में सब्जी खरीदने आई युवतियों ने बताया कि प्याज की बढ़ रही कीमत से अब बिना प्याज की सब्जी बनानी पड़ रही है. ग्राहकों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि सरकार प्याज के दाम पर नियंत्रण नहीं कर रही है, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पटना: राजधानी में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों से आम जनता का बजट गड़बड़ा गया है. लोग काफी कम मात्रा में इसकी खरीददारी कर रहे हैं. इसका कारण नासिक में आई बाढ़ है. राज्य में नासिक से प्याज की सप्लाई होती है. बाढ़ के कारण सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से प्याज बिना छिले लोगों के आंसू बहा रही है.

Patna
मंडी में प्याज खरीदते ग्राहक

सप्लाई की कमी से बढ़ रही प्याज की कीमत
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी मंडियों में प्याज की कीमत थोक में 45 रु प्रति किलो और खुदरा में 50 से 60 रु किलो है. जिससे लोग अब पावभर या आधा किलो ही प्याज खरीद रहे हैं.
अपने घर लौट रहे हैं विक्रेताओं का कहना है प्याज के भाव अभी 20 दिनों तक ऐसे ही रहने के आसार हैं. मंडी में प्याज 30 से 35 फीसदी ही बचे हैं. जहां पहले यहां रोज 378 टन प्याज रहती थी, अब महज 30 से 40 टन ही रह गई है. सप्लाई की कमी की वजह से कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है.

बिना छिले ही रूला रही है प्याज

परेशानी उठा रही जनता
अंटाघाट में सब्जी खरीदने आई युवतियों ने बताया कि प्याज की बढ़ रही कीमत से अब बिना प्याज की सब्जी बनानी पड़ रही है. ग्राहकों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि सरकार प्याज के दाम पर नियंत्रण नहीं कर रही है, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:राजधानी पटना के प्याज का भाव आसमान छू रहा है और अब गृहणियों का कहनाम है कि इस प्याज के आसमान छूते भाव के कारण उनके किचन का बजट गड़बड़ा गया है वही पटना के अंटाघाट में सब्जी खरीदने आई युवतियों ने ई टीबी भारत से बात करते हुए बताया कि प्याज महंगा होने के कारण उनके गुपचुप वालो ने गुपचुप के मसलो में प्याज डालना छोड़ दिया है जिससे उनके गुपचुप का टेस्ट भी बिगड़ गया है वही सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों ने प्याज महंगा होने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दोषी बताते हुए कहा है कि बड़े हुए मूल्यों पर नियंत्रण नहीं कर रही है सरकार जिससे आम लोगों को अब बिना छीले हैं रुला रहा है प्याज ...


Body:script send


Conclusion:script send
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.