ETV Bharat / state

पटना में NCM की बैठक, रिंचेन लामो ने अल्पसंख्यकों के विकास और कल्याण योजनाओं की समीक्षा की - Rinchen Lama Took Meeting In Patna

पटना में NCM (National Commission for Minorities) ने अल्पसंख्यकों के विकास पर समीक्षा बैठक की है. इस मौके पर आयोग की सदस्या रिंचेन लामो ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बैठक
पटना में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बैठक
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:50 PM IST

पटना में NCM की बैठक

पटना: राजधानी पटना में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या रिंचेन लामो की अध्यक्षता में बैठक (Rinchen Lama Took Meeting In Patna) हुई. जिसमें अल्पसंख्यकों के विकास और कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की है. इस मौके पर सरकारी योजनाओं के लाभ को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचाने के लिए जनता के बीच नियमित तौर पर जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया.

पढ़ें- मोदी सात अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बैठक: पटना समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक की अध्य़क्षता करते हुए रिंचेन लामो ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए हम सबको सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा. इससे राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे समुदाय के विकास और कल्याण हेतु अनेक योजनाएं की जानकारी मिल पाएगी. इसके साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग तक इसका लाभ अवश्य पहुंचना चाहिए. इस बैठक से पूर्व जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने रिंचेन लामो को अतिथि गृह में स्वागत किया. उसके बाद सदस्या रिंचेन के संज्ञान में अल्पसंख्यकों के विकास पर जिला प्रशासन के द्वारा चलाए गए कार्यक्रम की जानकारी दी.

सदस्या ने कई कार्यों की जानकारी ली: उन्होंने कहा कि विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है. राज्य में अल्पसंख्यकों के विकास एवं कल्याण हेतु सभी पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करने के बाद कुशलतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. इस मसले पर आगे बताया कि सरकार के शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित सभी विभागों के पदाधिकारी सजग एवं सक्रिय रूप से काम में लगे हुए हैं.

अधिकारियों ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी: इस बैठक की शुरुआत में अपर समाहर्ता नौशाद अहमद ने सदस्या रिंचेन लामो का स्वागत करते हुए बताया कि इनके मार्गदर्शन से हम सभी लोगों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इस बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास एवं कल्याण हेतु क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई. इस कार्यक्रम में प्री-मैट्रिक छात्रवृति, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति, बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुस्लिम महिला तलाकशुदा/परित्यक्ता योजना और अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई.

कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि पटना जिलान्तर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में कुल 1,021 विद्यार्थियों को लाभ दिया गया है. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अंतर्गत कुल 302 लाभार्थियों का चयन किया गया है. मुस्लिम महिलाओं को तलाकशुदा/परित्यक्ता योजना में कुल 67 आवेदन देने वाली महिलाओं को लाभ दिया है. इसके साथ ही छात्रावास योजना में कुल 218 छात्र/छात्राओं को मासिक अनुदान का लाभ दिया जा रहा है. इसके साथ ही नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृति हेतु प्राप्त कुल 731, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति के लिए 3,772 और बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप हेतु 1,090 आवेदनों को सत्यापित कर अग्रसारित किया गया है. इस बैठक में अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम पटना, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे.

"सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए हम सबको सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा. इसके लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे समुदाय के विकास और कल्याण हेतु अनेक योजनाएं की जानकारी मिल पाएगी. इसके साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग तक इसका लाभ अवश्य पहुंचना चाहिए"- रिंचेन लामो, सदस्या, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

पटना में NCM की बैठक

पटना: राजधानी पटना में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या रिंचेन लामो की अध्यक्षता में बैठक (Rinchen Lama Took Meeting In Patna) हुई. जिसमें अल्पसंख्यकों के विकास और कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की है. इस मौके पर सरकारी योजनाओं के लाभ को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचाने के लिए जनता के बीच नियमित तौर पर जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया.

पढ़ें- मोदी सात अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बैठक: पटना समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक की अध्य़क्षता करते हुए रिंचेन लामो ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए हम सबको सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा. इससे राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे समुदाय के विकास और कल्याण हेतु अनेक योजनाएं की जानकारी मिल पाएगी. इसके साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग तक इसका लाभ अवश्य पहुंचना चाहिए. इस बैठक से पूर्व जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने रिंचेन लामो को अतिथि गृह में स्वागत किया. उसके बाद सदस्या रिंचेन के संज्ञान में अल्पसंख्यकों के विकास पर जिला प्रशासन के द्वारा चलाए गए कार्यक्रम की जानकारी दी.

सदस्या ने कई कार्यों की जानकारी ली: उन्होंने कहा कि विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है. राज्य में अल्पसंख्यकों के विकास एवं कल्याण हेतु सभी पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करने के बाद कुशलतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. इस मसले पर आगे बताया कि सरकार के शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित सभी विभागों के पदाधिकारी सजग एवं सक्रिय रूप से काम में लगे हुए हैं.

अधिकारियों ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी: इस बैठक की शुरुआत में अपर समाहर्ता नौशाद अहमद ने सदस्या रिंचेन लामो का स्वागत करते हुए बताया कि इनके मार्गदर्शन से हम सभी लोगों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इस बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास एवं कल्याण हेतु क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई. इस कार्यक्रम में प्री-मैट्रिक छात्रवृति, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति, बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुस्लिम महिला तलाकशुदा/परित्यक्ता योजना और अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई.

कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि पटना जिलान्तर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में कुल 1,021 विद्यार्थियों को लाभ दिया गया है. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अंतर्गत कुल 302 लाभार्थियों का चयन किया गया है. मुस्लिम महिलाओं को तलाकशुदा/परित्यक्ता योजना में कुल 67 आवेदन देने वाली महिलाओं को लाभ दिया है. इसके साथ ही छात्रावास योजना में कुल 218 छात्र/छात्राओं को मासिक अनुदान का लाभ दिया जा रहा है. इसके साथ ही नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृति हेतु प्राप्त कुल 731, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति के लिए 3,772 और बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप हेतु 1,090 आवेदनों को सत्यापित कर अग्रसारित किया गया है. इस बैठक में अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम पटना, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे.

"सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए हम सबको सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा. इसके लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे समुदाय के विकास और कल्याण हेतु अनेक योजनाएं की जानकारी मिल पाएगी. इसके साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग तक इसका लाभ अवश्य पहुंचना चाहिए"- रिंचेन लामो, सदस्या, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.