ETV Bharat / state

एक महीने बाद भी पूरी नहीं हुई लोकसभा चुनाव में RJD के हार की समीक्षा

राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है. जल्द ही उसका काम पूरा हो जाएगा. लेकिन यह जरूरी नहीं कि रिपोर्ट को सार्वजनिक की जाए.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 5:27 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद हार की समीक्षा के लिये राजद ने 29 मई को 3 सदस्यीय कमेटी बनाई थी. इस समिति को 1 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. लेकिन महीना भर बीत जाने के बाद भी न तो रिपोर्ट आई और न ही इस पर राजद का कोई भी नेता बोलने को तैयार है. गायब तेजस्वी यादव के साथ-साथ इस रिपोर्ट की भी चर्चा खूब जोर-शोर से हो रही है.

बता दें कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान तेजस्वी को ढूंढने के सवाल पर राजद ने सरकार पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है. राजद का आरोप है कि सरकार मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत और बिहार में बढ़ते अपराध पर जवाब देने से बचने के लिए तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति का मुद्दा बना रही है. बीजेपी नेता प्रोफेसर अजफर शम्शी ने कहा कि राजद के पास जवाब देने के लिए बचा ही क्या है. जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है.

जानकारी देते बीजेपी व राजद नेता

आलोक मेहता ने की ईटीवी भारत से बातचीत
वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है. जल्द ही उसका काम पूरा हो जाएगा. लेकिन यह जरूरी नहीं कि रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाये. वहीं, तेजस्वी यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी मजबूती के साथ पहले से ही मुजफ्फरपुर मुद्दे को उठा रहा है. तेजस्वी यादव भले ही पटना में न हों लेकिन उनके दिशा-निर्देश के अनुसार ही पार्टी काम कर रही है.

हार की समीक्षा के लिये कमेटी
गौरतलब है कि 1997 में पार्टी बनने के बाद 2019 का लोकसभा चुनाव ऐसा पहला मौका था, जब राष्ट्रीय जनता दल राज्य में किसी भी तरह के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस करारी हार की समीक्षा के लिए पार्टी की तरफ से जगदानंद सिंह के नेतृत्व में एक समीति बनाई गई थी. इस कमेटी में आलोक मेहता और अब्दुल बारी सिद्दीकी के होने की भी खबर थी. सबसे खास बात ये कि 1 महीने के अंदर इस रिपोर्ट को सौंपना था. लेकिन एक महीना से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी इस समीक्षा को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं है.

पटना: लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद हार की समीक्षा के लिये राजद ने 29 मई को 3 सदस्यीय कमेटी बनाई थी. इस समिति को 1 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. लेकिन महीना भर बीत जाने के बाद भी न तो रिपोर्ट आई और न ही इस पर राजद का कोई भी नेता बोलने को तैयार है. गायब तेजस्वी यादव के साथ-साथ इस रिपोर्ट की भी चर्चा खूब जोर-शोर से हो रही है.

बता दें कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान तेजस्वी को ढूंढने के सवाल पर राजद ने सरकार पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है. राजद का आरोप है कि सरकार मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत और बिहार में बढ़ते अपराध पर जवाब देने से बचने के लिए तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति का मुद्दा बना रही है. बीजेपी नेता प्रोफेसर अजफर शम्शी ने कहा कि राजद के पास जवाब देने के लिए बचा ही क्या है. जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है.

जानकारी देते बीजेपी व राजद नेता

आलोक मेहता ने की ईटीवी भारत से बातचीत
वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है. जल्द ही उसका काम पूरा हो जाएगा. लेकिन यह जरूरी नहीं कि रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाये. वहीं, तेजस्वी यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी मजबूती के साथ पहले से ही मुजफ्फरपुर मुद्दे को उठा रहा है. तेजस्वी यादव भले ही पटना में न हों लेकिन उनके दिशा-निर्देश के अनुसार ही पार्टी काम कर रही है.

हार की समीक्षा के लिये कमेटी
गौरतलब है कि 1997 में पार्टी बनने के बाद 2019 का लोकसभा चुनाव ऐसा पहला मौका था, जब राष्ट्रीय जनता दल राज्य में किसी भी तरह के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस करारी हार की समीक्षा के लिए पार्टी की तरफ से जगदानंद सिंह के नेतृत्व में एक समीति बनाई गई थी. इस कमेटी में आलोक मेहता और अब्दुल बारी सिद्दीकी के होने की भी खबर थी. सबसे खास बात ये कि 1 महीने के अंदर इस रिपोर्ट को सौंपना था. लेकिन एक महीना से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी इस समीक्षा को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं है.

Intro:लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का बिहार में पत्ता साफ हो गया। पार्टी के गठन के बाद यह पहला मौका था जब लोकसभा में राजद एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई। पार्टी ने 3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई थी जो हार की वजहों की समीक्षा के बाद रिपोर्ट देने वाली थी। कमेटी बने 1 महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन अब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पेश है एक खास रिपोर्ट


Body:बिहार की सियासत में इस वक्त नेता प्रतिपक्ष के साथ साथ इस बात की भी चर्चा है कि आखिर उस कमेटी का क्या हुआ जो राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव में अपनी हार की समीक्षा के लिए बनाई थी राजद ने 29 मई को एक कमेटी बनाई थी जो जगदानंद सिंह के नेतृत्व में आलोक मेहता और अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ मिलकर हार की समीक्षा करने वाली थी। लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी इस बारे में ना तो किसी रिपोर्ट की चर्चा हो रही है और ना ही इस बारे में कोई नेता बोलने को तैयार दिखे।
इन सबके बीच बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया, इस दौरान तेजस्वी को ढूंढने के सवाल पर राजद ने सरकार पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है।
राजद का आरोप है कि सरकार मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत और बिहार में बढ़ते अपराध पर जवाब देने से बचने के लिए तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति का मुद्दा बना रही है।
बीजेपी नेता प्रोफेसर अजफर शमशी ने कहा कि राजद के पास जवाब देने के लिए बचा ही क्या है जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत में आलोक मेहता ने कहा की कमिटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है उस पर काम चल रहा है और जल्दी उसका काम पूरा हो जाएगा लेकिन यह जरूरी नहीं कि उसकी रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। वही तेजस्वी यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी मजबूती के साथ पहले से ही मुजफ्फरपुर मुद्दे को उठा रहा है। तेजस्वी यादव भले ही पटना में ना हो लेकिन उनके दिशा निर्देश के अनुसार ही पार्टी लगातार काम कर रही है।


Conclusion:byte
प्रोफेसर अजफर शम्सी प्रवक्ता बीजेपी
आलोक कुमार मेहता प्रधान महासचिव राजद

स्पेशल पैकेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.