पटना: विभिन्न जिलों में हो रहे मैट्रिक और इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की गई. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस दौरान सभी जिलों के उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी मूल्यांकन केंद्रों के निदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े रहे.
समय पर रिजल्ट जारी करने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
शिक्षा विभाग की तरफ से ये निर्देश जारी किया गया कि उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के समय हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों के साथ सख्ती से निपटा गया, उसी प्रकार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों को भी सबक सिखाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समय पर रिजल्ट जारी करने के लिए प्रतिबद्ध है. मूल्यांकन कार्य में बाधा डालना राज्य के लाखों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.
मूल्यांकन में योगदान देने वाले शिक्षकों का वेतन होगा जारी
विभाग ने निर्णय लिया है कि जो शिक्षक मैट्रिक और इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में योगदान दे रहे हैं, उनका वेतन शीघ्र जारी किया जाएगा. साथ ही जो हड़ताली शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए लौटना चाहते हैं, उनका योगदान भी लिया जाएगा.