ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले को लेकर पुनपुन में समीक्षा बैठक, सुरक्षा से लेकर सफाई तक होगी दुरुस्त - DM and SSP reviewed Meeting

Patna DM Dr Chandrashekhar Singh और एसएसपी ने पितृपक्ष मेले को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण
अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 9:28 PM IST

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला (International Pitru Paksha Fair in Punpun) की शुरुआत आगामी 9 सितंबर से हो रही है. पितृपक्ष मेले को लेकर गुरुवार को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने पुनपुन घाट के पास सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कई आवश्यक बिंदुओं पर उन्होंने दिशा-निर्देश जारी किया.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार गया दौरे पर, पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर करेंगे हाईलेवल मीटिंग

पितृपक्ष मेले को लेकर समीक्षा बैठक: पितृपक्ष मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश, यातायात एवं परिवहन, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था ,हेल्पडेस्क काउंटर और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की तैयारी पर समीक्षा किया गया. मसौढी अनुमंडल के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने सफल आयोजन को लेकर पीपीटी के माध्यम से पूर्व तैयारी से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया.

पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश: बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मेला में देश-विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक पहुंचते हैं, अपने पुर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करते हैं. डीएम ने कहा कि कोविड के कारण दो साल मेला का आयोजन नहीं हो सका था, इस वर्ष मेले में काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और पर्यटक को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए सब को सुदृढ़ व्यवस्था के लिए तत्पर और मुस्तैद रहना होगा.

मसय-समय पर की जाएगी देखरेख: जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि सभी आवश्यक तैयारी समय पर पूरा करा लें. डीएम ने साफ निर्देश दिया है कि सुरक्षा, सफाई, पेयजल, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्पडेस्क काउंटर की व्यवस्थाएं दुरूस्त हो जानी चाहिए. इस संबंध में सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्यव बनाते हुए मेला का सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया. समीक्षा बैठक में पर्यटन, रेलवे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात परिवहन सहित सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल रहे.

"साफ-सफाई पेयजल की उपलब्धता शौचालय एवं चेंजिंग रूम, विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, रेलवे संबंधित सुविधा, पर्यटन संबंधी व्यवस्था, विधि व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर पूर्व तैयारियों का समीक्षा कर ली गई है. सभी बिंदुवार त्रुटि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी दिशा निर्देश दिया गया है. मसौढ़ी मेला के सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. समय-समय पर नियमित तौर पर मेला की पूरी व्यवस्था की देखरेख की जाएगी."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

ये भी पढ़ें-गया जी और तिल में है गहरा संबंध, पिंडदान से लेकर प्रसाद तक में होता है उपयोग

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला (International Pitru Paksha Fair in Punpun) की शुरुआत आगामी 9 सितंबर से हो रही है. पितृपक्ष मेले को लेकर गुरुवार को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने पुनपुन घाट के पास सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कई आवश्यक बिंदुओं पर उन्होंने दिशा-निर्देश जारी किया.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार गया दौरे पर, पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर करेंगे हाईलेवल मीटिंग

पितृपक्ष मेले को लेकर समीक्षा बैठक: पितृपक्ष मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश, यातायात एवं परिवहन, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था ,हेल्पडेस्क काउंटर और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की तैयारी पर समीक्षा किया गया. मसौढी अनुमंडल के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने सफल आयोजन को लेकर पीपीटी के माध्यम से पूर्व तैयारी से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया.

पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश: बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मेला में देश-विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक पहुंचते हैं, अपने पुर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करते हैं. डीएम ने कहा कि कोविड के कारण दो साल मेला का आयोजन नहीं हो सका था, इस वर्ष मेले में काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और पर्यटक को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए सब को सुदृढ़ व्यवस्था के लिए तत्पर और मुस्तैद रहना होगा.

मसय-समय पर की जाएगी देखरेख: जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि सभी आवश्यक तैयारी समय पर पूरा करा लें. डीएम ने साफ निर्देश दिया है कि सुरक्षा, सफाई, पेयजल, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्पडेस्क काउंटर की व्यवस्थाएं दुरूस्त हो जानी चाहिए. इस संबंध में सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्यव बनाते हुए मेला का सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया. समीक्षा बैठक में पर्यटन, रेलवे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात परिवहन सहित सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल रहे.

"साफ-सफाई पेयजल की उपलब्धता शौचालय एवं चेंजिंग रूम, विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, रेलवे संबंधित सुविधा, पर्यटन संबंधी व्यवस्था, विधि व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर पूर्व तैयारियों का समीक्षा कर ली गई है. सभी बिंदुवार त्रुटि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी दिशा निर्देश दिया गया है. मसौढ़ी मेला के सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. समय-समय पर नियमित तौर पर मेला की पूरी व्यवस्था की देखरेख की जाएगी."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

ये भी पढ़ें-गया जी और तिल में है गहरा संबंध, पिंडदान से लेकर प्रसाद तक में होता है उपयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.