ETV Bharat / state

भूमि विवाद निपटाने में राजस्व विभाग को मिलेगा पुलिस का साथ, डीआईजी की होगी तैनाती

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कार्यालयों की सुरक्षा के लिए हरेक अंचल में चार गार्ड तैनात किए जाएंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में एक पुलिस डीआईजी की तैनाती होगी. विवादों की प्रकृति के आधार पर भूमि विवाद का निबटारा किया जाएगा.

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:16 PM IST

chief secretary
मुख्य सचिव दीपक कुमार

पटना: बिहार में भूमि विवाद कानून को सख्ती से पालन करने के लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कई विभागों के प्रधान सचिव और राज्यभर के कमिश्नर, डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब विवादों की प्रकृति के आधार पर भूमि विवाद का निबटारा किया जाएगा.

हरेक अंचल में चार गार्ड होंगे तैनात
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कार्यालयों की सुरक्षा के लिए हरेक अंचल में चार गार्ड तैनात किए जाएंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में एक पुलिस डीआईजी की तैनाती होगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सर्वे में शामिल अमीन और महिला कर्मियों की सुरक्षा बड़ा मसला है. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है .बैठक में राय दी गई कि जमीन से जुड़े विवादों को तीन श्रेणी में बांटा जाए. ये व्यक्तिगत, न्यायालय में विचाराधीन और विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले विवाद की श्रेणी में रखे जा सकते हैं. इनके निबटारे के लिए अलग-अलग रणनीति बने.

बैठक में मुख्य सचिव को भूमि विवाद के निबटारे के लिए हो रहे उपायों की जानकारी दी गई. बताया गया कि अंचल स्तर पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी, अनुमंडल स्तर पर एसडीओ और डीएसपी और जिला स्तर पर डीएम और एसपी बैठक करते हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह की जानकारी पर मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक को हरेक अंचल में चार सुरक्षा बल मुहैया कराने का आदेश दिया.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उपलब्धता के आधार पर वे तुरंत अंचल गार्डों की तैनाती करेंगे. मुख्य सचिव ने कहा कि डीआईजी रैंक के एक अधिकारी राजस्व विभाग में तैनात होंगे. वे एसपी से समन्वय कर अंचलों के अलावा भूमि सर्वेक्षण के लिए भी सुरक्षा की गारंटी करेंगे.

जमीन विवाद की शिकायतें अलग रजिस्टर में दर्ज करेंगे थाना प्रभारी
मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस और गृह विभाग निगरानी करे कि हरेक सप्ताह अंचल स्तर पर बैठक हो रही है या नहीं. कोविड के बाद यह बैठक अनियमित हो गई है. मुख्य सचिव ने कहा कि चौकीदार हरेक शनिवार को अंचल में अपने इलाके के भूमि विवाद की जानकारी देंगे. थाना प्रभारियों को कहा गया कि वे जमीन विवाद की शिकायतों को अलग रजिस्टर में दर्ज करें. निदेशक, भू-अभिलेख जय सिंह को कहा गया कि वे हर सप्ताह पुलिस महानिदेशक से मिलकर सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी साझा करें.

पटना: बिहार में भूमि विवाद कानून को सख्ती से पालन करने के लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कई विभागों के प्रधान सचिव और राज्यभर के कमिश्नर, डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब विवादों की प्रकृति के आधार पर भूमि विवाद का निबटारा किया जाएगा.

हरेक अंचल में चार गार्ड होंगे तैनात
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कार्यालयों की सुरक्षा के लिए हरेक अंचल में चार गार्ड तैनात किए जाएंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में एक पुलिस डीआईजी की तैनाती होगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सर्वे में शामिल अमीन और महिला कर्मियों की सुरक्षा बड़ा मसला है. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है .बैठक में राय दी गई कि जमीन से जुड़े विवादों को तीन श्रेणी में बांटा जाए. ये व्यक्तिगत, न्यायालय में विचाराधीन और विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले विवाद की श्रेणी में रखे जा सकते हैं. इनके निबटारे के लिए अलग-अलग रणनीति बने.

बैठक में मुख्य सचिव को भूमि विवाद के निबटारे के लिए हो रहे उपायों की जानकारी दी गई. बताया गया कि अंचल स्तर पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी, अनुमंडल स्तर पर एसडीओ और डीएसपी और जिला स्तर पर डीएम और एसपी बैठक करते हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह की जानकारी पर मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक को हरेक अंचल में चार सुरक्षा बल मुहैया कराने का आदेश दिया.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उपलब्धता के आधार पर वे तुरंत अंचल गार्डों की तैनाती करेंगे. मुख्य सचिव ने कहा कि डीआईजी रैंक के एक अधिकारी राजस्व विभाग में तैनात होंगे. वे एसपी से समन्वय कर अंचलों के अलावा भूमि सर्वेक्षण के लिए भी सुरक्षा की गारंटी करेंगे.

जमीन विवाद की शिकायतें अलग रजिस्टर में दर्ज करेंगे थाना प्रभारी
मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस और गृह विभाग निगरानी करे कि हरेक सप्ताह अंचल स्तर पर बैठक हो रही है या नहीं. कोविड के बाद यह बैठक अनियमित हो गई है. मुख्य सचिव ने कहा कि चौकीदार हरेक शनिवार को अंचल में अपने इलाके के भूमि विवाद की जानकारी देंगे. थाना प्रभारियों को कहा गया कि वे जमीन विवाद की शिकायतों को अलग रजिस्टर में दर्ज करें. निदेशक, भू-अभिलेख जय सिंह को कहा गया कि वे हर सप्ताह पुलिस महानिदेशक से मिलकर सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी साझा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.