पटना: दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने परीक्षाफल जारी किया है, जिसमें 50072 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. अब यह अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित
बता दें कि बिहार में 22 दिसंबर को दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा थी. इस परीक्षा में 585829 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 50072 को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली है. इस परीक्षा के बाद प्रश्न-पत्र बाहर आने और गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा भी किया था और परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. लेकिन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार करते हुए आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया.
कट ऑफ पुरुष महिला
- जेनरल 132.2 88
- ईडब्ल्यूएस 117.6 60
- बीसी 125.2 72.6
- ईबीसी 118.6 60
- एससी 103.8 60
- एसटी 116.6 67
- बीसी महिला 64.2 64.2
- एफएफडब्लू 60 60