ETV Bharat / state

दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 50,072 अभ्यर्थी हुए सफल

बिहार में 22 दिसंबर को दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा थी. इस परीक्षा में 585829 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 50072 को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली है.

patna
दरोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 10:02 AM IST

पटना: दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने परीक्षाफल जारी किया है, जिसमें 50072 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. अब यह अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित
बता दें कि बिहार में 22 दिसंबर को दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा थी. इस परीक्षा में 585829 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 50072 को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली है. इस परीक्षा के बाद प्रश्न-पत्र बाहर आने और गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा भी किया था और परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. लेकिन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार करते हुए आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया.

कट ऑफ पुरुष महिला

  • जेनरल 132.2 88
  • ईडब्ल्यूएस 117.6 60
  • बीसी 125.2 72.6
  • ईबीसी 118.6 60
  • एससी 103.8 60
  • एसटी 116.6 67
  • बीसी महिला 64.2 64.2
  • एफएफडब्लू 60 60

पटना: दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने परीक्षाफल जारी किया है, जिसमें 50072 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. अब यह अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित
बता दें कि बिहार में 22 दिसंबर को दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा थी. इस परीक्षा में 585829 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 50072 को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली है. इस परीक्षा के बाद प्रश्न-पत्र बाहर आने और गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा भी किया था और परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. लेकिन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार करते हुए आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया.

कट ऑफ पुरुष महिला

  • जेनरल 132.2 88
  • ईडब्ल्यूएस 117.6 60
  • बीसी 125.2 72.6
  • ईबीसी 118.6 60
  • एससी 103.8 60
  • एसटी 116.6 67
  • बीसी महिला 64.2 64.2
  • एफएफडब्लू 60 60
Intro:दरोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने परीक्षाफल जारी किया है जिसमें 50072 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। अब यह मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।


Body:बिहार में 22 दिसंबर को दरोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा इस परीक्षा में 585829 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 50072 को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली है। अब यह मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
इस परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र बाहर आने और गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने खासा हंगामा भी किया था और परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। लेकिन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस तरह की किसी घटना से इनकार करते हुए आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया।



Conclusion:कट ऑफ पुरुष महिला

जेनरल 132.2 88
ईडब्ल्यूएस 117.6 60
बीसी 125.2 72.6
ईबीसी 118.6 60
एससी 103.8 60
एसटी 116.6 67
बीसी महिला 64.2 64.2
एफएफडब्लू 60 60
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.