पटना: एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्राप्त डीएलएड कोर्स के 2018-20 सत्र के प्रथम वर्ष का परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा अगस्त 2019 में हुई थी. जिसमें 2 लाख 4 हजार 190 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
डीएलएड का प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित
डीएलएड फर्स्ट ईयर के परीक्षा में शामिल कुल 2 लाख 4 हजार 190 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 1 हजार 34 परीक्षार्थी पास हुए हैं. बिहार बोर्ड ने मंगलवार शाम को डीएलएड रिजल्ट को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट www.biharboard.online पर प्रकाशित किया है. अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने रिजल्ट को वेबसाइट पर देख सकते हैं.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट को खोलेने पर डीएलएड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा. जिस पर संबंधित परीक्षार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर इंटर करते हुए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल 2019 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पहली बार डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई थी.