पटना: बिहार में चुनावी साल में युवाओं के लिए रोजगार के कई मौके मिलने वाले हैं. एक तरफ परिवहन विभाग ने वेकेंसी निकाली है तो दूसरी तरफ नगर विकास विभाग में भी सिटी मैनेजर के पद पर बहाली होगी. वहीं, बड़ी संख्या में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया भी बिहार में चल रही है.
परिवहन विभाग में बहाली
- परिवहन विभाग ने सृजित किए नए पद
- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) लेगी परीक्षा
- नियुक्ति के लिए 11 मई से स्वीकार किये जायेंगे ऑनलाइन आवेदन
- बीपीएससी के वेबसाइट पर आवेदन के लिए उपलब्ध रहेगा लिंक
- एमवीआई के रिक्त 90 पदों के लिए होगी बहाली
90 पदों के लिए बहाली
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया की 2007 के बाद पहली बार एमवीआई के 90 पदों के लिए वैकेंसी आई है. एमवीआई के 90 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 26, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 6, अनुसूचित जाति के लिए 20, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 22, पिछड़ा वर्ग के लिए 10 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 4 सीटें आरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि एमवीआई के रिक्त पदों की वजह से ड्राइविंग टेस्ट जांच, वाहन फिटनेस जांच और वाहन जांच सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास
- केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान द्वारा प्रदान किया गया ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 वर्षीय पाठ्यक्रम) या
यांत्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 वर्षीय पाठ्यक्रम) - गियर वाली मोटरसाइकिल और हल्के मोटरयान चलाने के लिए अधिकृत चालन अनुज्ञप्ति का धारण करना. प्रशिक्षु चालान अनुज्ञप्ति मान्य नहीं होगा.
चुनावी साल में बहालियों की भरमार
इनके अलावा नगर विकास विभाग की तरफ से सिटी मैनेजर के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वहीं, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भी बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग में 463 अभियंता के पदों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग हो रही है.
बिहार में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया भी चल रही है. इधर बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सचिवालय सहायक और क्लर्क ग्रेड के लिए भी जल्द ही वैकेंसी आने की खबर है. यानी चुनावी साल में बहालियों की भरमार होने वाली है.