ETV Bharat / state

LJP के फैसले पर बोली JDU- हमारा गठबंधन सिर्फ BJP से, उनके मुद्दे पर नहीं करना कोई टिप्पणी - jdu on ljp

विधानसभा चुनाव में लोजपा ने गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. हालांकि जेडीयू अब भी इसको लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. जेडीयू का कहना है कि उनका गठबंधन बीजेपी से है लोजपा से नहीं.

response of JDU on LJP decision regarding assembly election
response of JDU on LJP decision regarding assembly election
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:14 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. हालांकि लोजपा ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है. साथ ही लोजपा ने किसी-किसी सीट पर जेडीयू से फ्रेंडली फाइट होने की बात कही है. हालांकि लोजपा के इस फैसले पर जेडीयू कुछ भी कहने से बच रही है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हमारे नेता पहले से कहते रहे हैं कि हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन है. लोजपा से कोई गठबंधन नहीं है. हालांकि लोजपा भी कहती रही है कि हमरा सिर्फ बीजेपी के साथ ही गठबंधन है. इसीलिए अब बीजेपी को फैसला करना है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि एक पार्टी के तौर पर लोजपा को अपना फैसला करने का हक है. लेकिन मुझे उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना.

एनडीए में मचा है घमासान
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में घमासान मचा हुआ है. लोजपा के कारण सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है. लोजपा ने अपने संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने से इंकार कर दिया है. वहीं, बीजेपी से किसी तरह का बैर नहीं होने की बात कही है.

पेश है रिपोर्ट

अपने स्टैंड पर कायम रहे चिराग
बताया जा रहा है कि लोजपा को मनाने की कोशिश बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने काफी की, लेकिन लोजपा अपने पहले वाले स्टैंड पर ही कायम रही. पिछले कई महीनों से चिराग पासवान नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं. अब चुनाव में जेडीयू के खिलाफ जिस प्रकार से स्टैंड लिया है. एनडीए की एकजुटता पर ही सवाल खड़ा होने लगा है. यही कारण है कि आज भी एनडीए में सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. हालांकि लोजपा ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है. साथ ही लोजपा ने किसी-किसी सीट पर जेडीयू से फ्रेंडली फाइट होने की बात कही है. हालांकि लोजपा के इस फैसले पर जेडीयू कुछ भी कहने से बच रही है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हमारे नेता पहले से कहते रहे हैं कि हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन है. लोजपा से कोई गठबंधन नहीं है. हालांकि लोजपा भी कहती रही है कि हमरा सिर्फ बीजेपी के साथ ही गठबंधन है. इसीलिए अब बीजेपी को फैसला करना है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि एक पार्टी के तौर पर लोजपा को अपना फैसला करने का हक है. लेकिन मुझे उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना.

एनडीए में मचा है घमासान
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में घमासान मचा हुआ है. लोजपा के कारण सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है. लोजपा ने अपने संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने से इंकार कर दिया है. वहीं, बीजेपी से किसी तरह का बैर नहीं होने की बात कही है.

पेश है रिपोर्ट

अपने स्टैंड पर कायम रहे चिराग
बताया जा रहा है कि लोजपा को मनाने की कोशिश बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने काफी की, लेकिन लोजपा अपने पहले वाले स्टैंड पर ही कायम रही. पिछले कई महीनों से चिराग पासवान नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं. अब चुनाव में जेडीयू के खिलाफ जिस प्रकार से स्टैंड लिया है. एनडीए की एकजुटता पर ही सवाल खड़ा होने लगा है. यही कारण है कि आज भी एनडीए में सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.