ETV Bharat / state

रेशमी ने दूसरी बार जीता बिहार किशोरी का खिताब, उपलब्धि से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित - पहलवान रेशमी कुमारी

बक्सर कुश्ती संघ के तत्वावधान में बक्सर के नावानगर स्थित अतिमी ग्राम में 8, 9 मार्च को आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए इस साल दूसरी बार बिहार किशोरी का खिताब जीत लिया है.

रेशमी ने जीता बिहार किशोरी का खिताब
रेशमी ने जीता बिहार किशोरी का खिताब
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:54 PM IST

पटना: पंडारक की चर्चित पहलवान रेशमी कुमारी ने 2019 के बाद इस साल दूसरी बार बिहार किशोरी का खिताब जीत लिया है. बक्सर जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में बक्सर जिले के नावानगर स्थित अतिमी ग्राम में 8 एवं 9 मार्च को आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रेशमी ने एक-एक कर अपने मुकाबले के चार बालिका पहलवानों को हराया यह खिताब अपने नाम कर ली.

बक्सर की कीर्ति, बेगूसराय की शालिनी और आरा की अन्नू को हराने के बाद फाइनल मुकाबले में रेशमी ने पटना की धन्वंती को हराकर यह गौरवशाली खिताब जीता है. उल्लेखनीय बात यह है कि अपने सभी मुकाबले में रेशमी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को महज अंक के आधार पर नहीं, बल्कि सीधे चित कर हराया. 45 से 51 किलोग्राम वजनवर्ग के लिए आयोजित बिहार किशोरी का राज्यस्तरीय ताज अर्जित कर रेशमी ने पूरे बिहार में अपने पंडारक गांव और पटना जिले का नाम रौशन किया है.

रेशमी ने जीता बिहार किशोरी का खिताब
रेशमी ने जीता बिहार किशोरी का खिताब

ये भी पढ़ें: सभी जिलों में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर, 60 ITI केंद्रों में टाटा की सहयोग से शुरू होगी ट्रेनिंग

रेशमी के पिता अनिल पहलवान अपने समय के मशहूर पहलवान रहे हैं और उसके बड़े भाई गौरव ने हाल ही में मूक बधिर स्पर्द्धा की कुश्ती में इस वर्ष का राष्ट्रीय स्वर्ण पदक हासिल कर अपने देश की ओर से आगामी मई-जून में तुर्की में आयोजित होने वाली विश्वस्तरीय स्पर्द्धा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाया है. इन भाई-बहनों की उपलब्धि पर पंडारक गांव सहित पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है.

पटना: पंडारक की चर्चित पहलवान रेशमी कुमारी ने 2019 के बाद इस साल दूसरी बार बिहार किशोरी का खिताब जीत लिया है. बक्सर जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में बक्सर जिले के नावानगर स्थित अतिमी ग्राम में 8 एवं 9 मार्च को आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रेशमी ने एक-एक कर अपने मुकाबले के चार बालिका पहलवानों को हराया यह खिताब अपने नाम कर ली.

बक्सर की कीर्ति, बेगूसराय की शालिनी और आरा की अन्नू को हराने के बाद फाइनल मुकाबले में रेशमी ने पटना की धन्वंती को हराकर यह गौरवशाली खिताब जीता है. उल्लेखनीय बात यह है कि अपने सभी मुकाबले में रेशमी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को महज अंक के आधार पर नहीं, बल्कि सीधे चित कर हराया. 45 से 51 किलोग्राम वजनवर्ग के लिए आयोजित बिहार किशोरी का राज्यस्तरीय ताज अर्जित कर रेशमी ने पूरे बिहार में अपने पंडारक गांव और पटना जिले का नाम रौशन किया है.

रेशमी ने जीता बिहार किशोरी का खिताब
रेशमी ने जीता बिहार किशोरी का खिताब

ये भी पढ़ें: सभी जिलों में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर, 60 ITI केंद्रों में टाटा की सहयोग से शुरू होगी ट्रेनिंग

रेशमी के पिता अनिल पहलवान अपने समय के मशहूर पहलवान रहे हैं और उसके बड़े भाई गौरव ने हाल ही में मूक बधिर स्पर्द्धा की कुश्ती में इस वर्ष का राष्ट्रीय स्वर्ण पदक हासिल कर अपने देश की ओर से आगामी मई-जून में तुर्की में आयोजित होने वाली विश्वस्तरीय स्पर्द्धा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाया है. इन भाई-बहनों की उपलब्धि पर पंडारक गांव सहित पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.