पटना: राजधानी के खाजपुरा के महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी इलाके को पूरी तरह सील रखा गया है. यहां तक कि आवश्यक सामग्री की दुकानें भी उस क्षेत्र में अभी तक नहीं खोले गए हैं.
खाजपुरा मोहल्ले के निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला का नेगेटिव रिजल्ट आने से लोग काफी खुश है. लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं इससे मोहल्ले को लोगों को काफी राहत मिली है. इस क्षेत्र में महिला का कोरोना रिपोर्ट आने के बाद लोगों के बीच भय का वातावरण हो गया था और लोग आवश्यक कार्य से भी बाहर नहीं निकल रहे थे. वैसे प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर लोगों की थर्मल स्कैनिंग करना शुरू कर दिया था, लेकिन उस क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे है.
कोरोना पीड़ित महिला की रिपोर्ट आई नेगेटिव
प्रशासन के बड़े अधिकारी इस क्षेत्र में नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उम्मीद है कि खाजपुरा के महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद खाजपुरा मोहल्ले को अब हॉटस्पॉट क्षेत्र से मुक्त कर दिया जाएगा. बता दें कि शनिवार को पटना एम्स में भर्ती पटना के खाजपुरा इलाके में रहने वाली महिला का सैंपल पॉजिटिव आते ही हड़कंप मच गया था. इसके प्रशासन ने शनिवार की देर रात ही पूरे इलाके को सील कर दिया था.