पटना: धनरूआ में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. महज 24 घंटे के भीतर पथ निर्माण विभाग इस पर संज्ञान लेते हुए स्टेट हाइवे पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों को भरकर सड़क की मरम्मती करा रहा है.
पटना-गया स्टेट हाईवे पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को अविलंब मोरम और छाई से भरकर यातायात को सुचारू किया जा रहा है.
गड्ढ़ों की वजह से हो रही थी दुर्घटनाएं
दरअसल धनरूआ बाजार में पिछले कई दिनों से सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़े और बारिश के कारण पानी भरने से दुर्घटनाएं हो रही थी. आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद पथ निर्माण विभाग ने संज्ञान लेते हुए अविलंब गड्ढ़ों को भर दिया और सड़क की मरम्मती करा रहा है.
इसे भी पढ़ें: हाल-ए-हाईवे: 5 घंटे में पटना पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है!
पटना-गया स्टेट हाइवे पर धनरूआ बाजार में बने इन बड़े-बड़े गड्ढ़ों से सभी लोग परेशान थे, ईटीवी भारत की खबर का असर होने के बाद स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.