पटना: राजधानी पटना में शनिवार को मानसून की पहली बारिश (first rain of monsoon) हुई. बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में मानसून 13 जून को प्रवेश कर गया लेकिन पटना में सक्रिय होने में इसे 5 दिन लग गए. मानसून की पहली बारिश होने से पहले पटना में तेज हवा के साथ आंधी भी चली.
ये भी पढ़ें: बिहार में मानसून ने दी दस्तक, जानें कहां-कहां हो रही झमाझम बारिश
पटना में मानसून की दस्तक: मौसम विभाग (Bihar weather Update) ने पटना, गया, सारण, वैशाली, भोजपु,र अरवल, गोपालगंज, सिवान और खगड़िया जैसे जिलों के लिए 2 घंटे पहले ही हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान जारी कर दिया था. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हैं तो यथाशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण ले और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहे.
बिहार का मौसम बना सुहाना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में सर्वाधिक वर्षा पात 110.7 मिलीमीटर दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि शनिवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और अन्य मौसमी है. तस्वीरों से ज्ञात होता है कि सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक उत्तर बिहार में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. प्रदेश में दक्षिण बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह देखने को मिल रहा है जिस की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर राजस्थान से मणिपुर तक उत्तर प्रदेश बिहार बंगाल एवं असम से होते हुए समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर से गुजर रही है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटे के दौरान उत्तर पूर्व एवं उत्तर मध्य भाग के अनेक स्थानों पर जबकि शेष भाग के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली एवं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा किशनगंज पूर्णिया और सुपौल के इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की आशंका है.
ये भी पढ़ें: सावधान! उमस भरी गर्मी में बच्चों का रखें ख्याल, 3 दिन में 1500 से अधिक बच्चे पहुंचे अस्पताल