पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department Bihar) ने राज्य के अवर शिक्षा सेवा संवर्ग के कर्मियों की औपबंधिक सूची को जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार की तरफ से राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर, शिक्षा विभाग में 1674 पदों पर भर्ती
अवर शिक्षा सेवा संवर्ग के कर्मियों की औपबंधिक सूची जारी: शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार औपबंधिक वरीयता सूची पर अगर किसी कर्मी को कोई दावा आपत्ति हो तो वह औपबंधिक वरीयता सूची के प्रकाशन की तिथि से दो माह के अंदर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) या कार्यालय प्रधान के माध्यम से अपना दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
प्रदेश के 413 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के नाम शामिल: शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए इस औपबंधिक वरीयता सूची में राज्य के 413 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार अगर इस औपबंधिक सूची के प्रकाशन होने के बाद किसी भी तरह की कोई दवा या आपत्ति विभाग को प्राप्त होती है, तो उसके निराकरण के लिए विभाग कदम उठाएगा और निराकरण के बाद अंतिम वरीयता सूची को जारी कर दिया जाएगा.
आपत्ति दर्ज कराने पर होगा किया जाएगा सुधार: फिलहाल जो अवर शिक्षा सेवा संवर्ग के कर्मियों की जो औपबंधिक सूची जारी की गई है. उसमें किसी भी कर्मचारी द्वारा अगर कोई आपत्ती नहीं दर्ज कराया गया तो. यही सूची अंतिम सूची है. वहीं अगर किसी कर्मचारी द्वारा आपत्ति दर्ज कराया जाता है, तो उसमें सुधार किया जाएगा और अंतिम सूची जारी की जाएगी.