पटना : पाटलिपुत्रा गोलंबर के पास पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के लिए प्रदेश महासचिव आनन्द सिंह की अध्यक्षता में जाप कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 3000 लोगों के हस्ताक्षर पत्र को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- JAP प्रमुख पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर गंगा में युवाओं का जल सत्याग्रह
प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा की स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पप्पू यादव विगत एक माह से जेल में बंद हैं, जिनकी रिहाई के लिए आज प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है है. इस अभियान में शहर के लोगों का व्यापक समर्थन मिला है. पप्पू यादव की रिहाई का अभियान अब जन अभियान बन गया है.
ये भी पढ़ें- Masaurhi News: पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP कार्यकताओं ने किया जल सत्याग्रह
जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने हस्ताक्षर अभियान को सम्बोधित करते हुए कहा कि पप्पू यादव ने इस कोरोना महामारी में असंख्यक लोगों की मदद की है. अस्पताल माफियाओं और भाजपा के दबाव में नीतीश सरकार ने पप्पू यादव को साजिश के तहत जेल में डाला है. पप्पू यादव की रिहाई तक आंदोलन जारी रहेगा.