पटना: बिहार बोर्ड ने 2021 में होने वाले इंटर की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की तिथि की घोषणा कर दी है. रजिस्ट्रेशन 13 से 30 नवंबर तक चलेगा. इसमें 2019-2021 सत्र के छात्र शामिल होंगे. पंजीयन के लिए वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध है.
क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकता है भुगतान
रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल से दो फॉर्म मिलेंगे. इसके लिए छात्रों को कलर फोटो देनी होगी. बोर्ड ने नियमित छात्रों के लिए 370, स्वतंत्र छात्रों के लिए 670 और अन्य बोर्ड से 10वीं पास करने वाले छात्रों के लिए 520 रुपये फीस तय किया है. जिसका भुगतान क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकता है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के प्रधान को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. बोर्ड का हेल्पलाइन नंबरः 0612- 2230039, 2235161 है. जहां छात्र अपनी परेशानी बता सकते हैं.
वेबसाइटः www.seniorsecondary.biharboardonline.com