पटना : बिहार में मैट्रिक परीक्षा 2025 (Bihar Matric Exam 2025) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में नौवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों की रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि की घोषणा कर दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन 30 जून से 14 जुलाई तक होगा.
ये भी पढ़ें - Bihar Education News: BSEB Olympiad के लिए प्रत्येक जिले से तीन विषयों में चुने जाएंगे 4-4 विद्यार्थी
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 30 जून से 14 जुलाई तक कर सकेंगे. समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड : समिति द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि इस आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है. अतः शिक्षण संस्थान के प्रधान सबसे पहले वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध कराएंगे. भरे गए फॉर्म विद्यार्थियों से प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने विद्यालय के अभिलेख से उसका मिलान करेंगे और उसके बाद संबंधित विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे.
हेल्पलाइन नंबर किया गया है जारी : बीएसईबी ने कहा है कि, रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से या ई चालान या एनईएफटी के माध्यम से किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612- 2232074 पर संपर्क किया जा सकता है.
पहले फल प्रकाशित करता है BSEB : बता दें कि बीएसईबी लगातार पिछले कुछ वर्षों से देश में सबसे पहले परीक्षाफल प्रकाशित करने में सफलता पायी है. दूसरे राज्यों के शिक्षा प्रतिनिधि भी यहां आकर इस व्यवस्था को जानने की कोशिश है.