पटना : संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित कर दिया गया है. विधेयक को लेकर जहां राजनीति चरम पर है. वहीं पाकिस्तान से भारत आए हिंदू समुदाय के लोगों ने बिल का पुरजोर समर्थन किया है. लेकिन इनकी चिंता पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को लेकर भी है.
बंटवारे का दंश झेल चुके कई परिवार शरणार्थी बनकर भारत आए थे. उस समय स्वर्गीय श्री बक्शी राम गांधी भी पूरे परिवार के साथ शरणार्थी बन पटना आए. वहीं, प्रीत लाल गांधी नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किए जाने से काफी खुश हैं. 90 वर्षीय प्रीत लाल गांधी कहते हैं कि लंबे समय का इंतजार खत्म हुआ. अब वो लोग भारतीय बनकर रह पाएंगे.
ये भी पढ़ें: CAB पर शीर्ष नेतृत्व कर चुका है फैसला, सभी के लिए मैसेज साफ है- JDU
'CAB पर राजनीति सही नहीं'
तिलक राज गांधी जब भारत आए थे तब डेढ़ साल के थे. नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किए जाने से तिलक राज बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि जो लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. तिलक राज गांधी कहते हैं कि मुझे एक बात को लेकर चिंता जरूर है कि जो हिंदू पाकिस्तान में रह रहे हैं कहीं उनके खिलाफ हिंसा या प्रताड़ना बढ़ ना जाए. मोहनलाल ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा ना हो.