ETV Bharat / state

बोले जीतन राम मांझी- हिंदू बनकर भी 75 साल से हैं गुलाम, पढ़िये शाम सात बजे की 10 बड़ी खबरें - 7वें चरण की शिक्षक बहाली

बिहार की शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, गया पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया. प्रशांत किशोर ने दलित बस्तियों के हालात पर (condition of Dalits and Mahadalits in Bihar) पर चिंता व्यक्त की. सातवें चरण शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में जमकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा भी अन्य बड़ी खबरें पढ़िये, एक क्लिक पर.

7 PM
7 PM
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:13 PM IST

1. बोले जीतन राम मांझी- हिंदू बनकर भी 75 साल से हैं गुलाम, पूजा कराने वाले खाते हैं मांस और पीते हैं शराब
बिहार के गया पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. उनके बयान के बाद सियासी घमासान मचना तय है. उन्होंने कहा है कि हिंदू बनकर अनुसूचित जाति को 75 साल हो गए, लेकिन अभी गुलाम बने हुए (Jitan Ram Manjhi On Pandit) हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

2. बिहार में दलितों और महादलितों के नाम पर होती है सिर्फ राजनीति, उनकी स्थिति बहुत खराब: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने दलित बस्तियों के हालात पर (condition of Dalits and Mahadalits in Bihar) चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज भी लोग जमीन पर अपनी झोपड़ी या मिट्टी के घर में सोते हैं. अगर बरसात में या किसी वजह से घर में पानी घुस गया तो 3-4 महीने चाचर लगा कर ही सोना पड़ता है. यह तब है जब दलित-महादलित के नाम पर यहां 12-15 साल से राजनीति हो रही है.

3. दबंगों ने रोका रास्ता : नाराज सैकड़ों दलितों ने हाजीपुर-महनार NH किया जाम
रास्ता रोके जाने के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने एनएच 122 बी (NH jam due to road demand in Vaishali) को जाम कर दिया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम करने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. लोगों को समझाने में जुटी थी.

4. बिहार में शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, आधार के जरिए तुरंत हो जाएगी पहचान
बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) लागू होने के बाद भी वाइन का नशा करने वालों की कोई कमी नहीं है. लेकिन अब अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो हो जाइए सावधान. क्योंकि शराबियों की पहचान सत्यापित करने के लिए (Verification of alcoholics in bihar) सरकार आधार से आपका सार डाटा जोड़ने जा रही है. इसकी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से मंजूरी भी मिल गई है. पढ़ें पूरी खबर...

5. कब होगी 7वें चरण की शिक्षक बहाली? : पटना में जुटे शिक्षक अभ्यर्थी, पुष्पलता ने डिप्टी सीएम के लिए कह दी बड़ी बात
सातवें चरण शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में जमकर प्रदर्शन किया. वैशाली से आई शिक्षक अभ्यर्थी पुष्पलता कुमारी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर जमकर भड़ास निकाली. देखे वीडियो...

6. प्यार का दर्दनाक अंत: नाकाम इश्क में 4 बच्चों की मां संग 'टुनटुन' ने दी जान, तड़प-तड़प कर हुई मौत
पटना में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर (Love couple commits suicide In Patna) ली. दोनों युवक-युवती फतुहा के त्रिवेणी गंगाघाट मिलने पहुंचे थे. जहां एकदूसरे से कुछ देर बात करने के बाद दोनों ने एकसाथ जहर खा ली. पढ़ें पूरी खबर...

7. गोपालगंज: मतदान से पहले कमरे में बुलाकर जमकर शराब पिलाई, वोट नहीं दिया तो अधेड़ को दमभर पीटा
गोपालगंज में वोट नहीं देने पर अधेड़ की पिटाई (Middle Age Man Beaten Up In Gopalganj) का मामला सामने आया है. पिटाई से जख्मी शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल शंकर यादव ने बताया की गुरुवार को वह वोट देने बूथ पर जा रहा था. इसी बीच बीजेपी समर्थकों ने रास्ते में रोककर एक कमरे में बुलाकर शराब पिलाई. इसके बाद उसने वोट देने से मना किया तो पीट दिया. पढ़ें पूरी खबर...

8. झारखंड के कांग्रेस विधायक अनूप कुमार सिंह के पटना में पटेलनगर आवास पर IT का छापा
झारखंड में कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी (IT raid in Jharkhand) है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के यहां इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है. अनूप सिंह के बेरमो और स्थित आवास समेत विभिन्न ठिकानों पर विभाग ने रेड मारी है. पटना के पटेल नगर में झारखंड के बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप कुमार सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की.

9. जेल के बाहर 'आनंद'! बिहार की राजनीति का रॉबिन हुड, जानें पूरी कहानी
बिहार के ही नहीं बल्कि देश भर में रॉबिन हुड छवि से चर्चित सहरसा जेल में 15 वर्षों से बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन (FORMER MP ANAND MOHAN) 15 दिनों के लिए पैरोल पर आज जेल से बाहर निकले हैं. आनंद मोहन के पैरोल पर बाहर निकलने की जानकारी मिलते ही जेल के बाहर हजारों के तादात में उनके समर्थक स्वागत में खड़े हो गए. पर क्या आप आनंद मोहन की अब के सफरनामा से परिचित हैं. अगर नहीं तो आइये आपको बताते हैं...

10. बिहार की महिलाएं सबसे कम यूज करती हैं इंटरनेट.. लेकिन, फोन पर करती घंटों बात
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-21 (National Family Health Survey) के मुताबिक बिहार को लेकर चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां की महिलाएं सबसे कम इंटरनेट यूज करती हैं. इस सूची में सबसे पहला स्थान सिक्किम का है, जबकि दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है. हालांकि अपना मोबाइल फोन रखने के मामले में बिहार की महिलाएं एमपी की महिलाओं से आगे हैं.

1. बोले जीतन राम मांझी- हिंदू बनकर भी 75 साल से हैं गुलाम, पूजा कराने वाले खाते हैं मांस और पीते हैं शराब
बिहार के गया पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. उनके बयान के बाद सियासी घमासान मचना तय है. उन्होंने कहा है कि हिंदू बनकर अनुसूचित जाति को 75 साल हो गए, लेकिन अभी गुलाम बने हुए (Jitan Ram Manjhi On Pandit) हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

2. बिहार में दलितों और महादलितों के नाम पर होती है सिर्फ राजनीति, उनकी स्थिति बहुत खराब: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने दलित बस्तियों के हालात पर (condition of Dalits and Mahadalits in Bihar) चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज भी लोग जमीन पर अपनी झोपड़ी या मिट्टी के घर में सोते हैं. अगर बरसात में या किसी वजह से घर में पानी घुस गया तो 3-4 महीने चाचर लगा कर ही सोना पड़ता है. यह तब है जब दलित-महादलित के नाम पर यहां 12-15 साल से राजनीति हो रही है.

3. दबंगों ने रोका रास्ता : नाराज सैकड़ों दलितों ने हाजीपुर-महनार NH किया जाम
रास्ता रोके जाने के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने एनएच 122 बी (NH jam due to road demand in Vaishali) को जाम कर दिया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम करने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. लोगों को समझाने में जुटी थी.

4. बिहार में शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, आधार के जरिए तुरंत हो जाएगी पहचान
बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) लागू होने के बाद भी वाइन का नशा करने वालों की कोई कमी नहीं है. लेकिन अब अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो हो जाइए सावधान. क्योंकि शराबियों की पहचान सत्यापित करने के लिए (Verification of alcoholics in bihar) सरकार आधार से आपका सार डाटा जोड़ने जा रही है. इसकी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से मंजूरी भी मिल गई है. पढ़ें पूरी खबर...

5. कब होगी 7वें चरण की शिक्षक बहाली? : पटना में जुटे शिक्षक अभ्यर्थी, पुष्पलता ने डिप्टी सीएम के लिए कह दी बड़ी बात
सातवें चरण शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में जमकर प्रदर्शन किया. वैशाली से आई शिक्षक अभ्यर्थी पुष्पलता कुमारी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर जमकर भड़ास निकाली. देखे वीडियो...

6. प्यार का दर्दनाक अंत: नाकाम इश्क में 4 बच्चों की मां संग 'टुनटुन' ने दी जान, तड़प-तड़प कर हुई मौत
पटना में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर (Love couple commits suicide In Patna) ली. दोनों युवक-युवती फतुहा के त्रिवेणी गंगाघाट मिलने पहुंचे थे. जहां एकदूसरे से कुछ देर बात करने के बाद दोनों ने एकसाथ जहर खा ली. पढ़ें पूरी खबर...

7. गोपालगंज: मतदान से पहले कमरे में बुलाकर जमकर शराब पिलाई, वोट नहीं दिया तो अधेड़ को दमभर पीटा
गोपालगंज में वोट नहीं देने पर अधेड़ की पिटाई (Middle Age Man Beaten Up In Gopalganj) का मामला सामने आया है. पिटाई से जख्मी शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल शंकर यादव ने बताया की गुरुवार को वह वोट देने बूथ पर जा रहा था. इसी बीच बीजेपी समर्थकों ने रास्ते में रोककर एक कमरे में बुलाकर शराब पिलाई. इसके बाद उसने वोट देने से मना किया तो पीट दिया. पढ़ें पूरी खबर...

8. झारखंड के कांग्रेस विधायक अनूप कुमार सिंह के पटना में पटेलनगर आवास पर IT का छापा
झारखंड में कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी (IT raid in Jharkhand) है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के यहां इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है. अनूप सिंह के बेरमो और स्थित आवास समेत विभिन्न ठिकानों पर विभाग ने रेड मारी है. पटना के पटेल नगर में झारखंड के बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप कुमार सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की.

9. जेल के बाहर 'आनंद'! बिहार की राजनीति का रॉबिन हुड, जानें पूरी कहानी
बिहार के ही नहीं बल्कि देश भर में रॉबिन हुड छवि से चर्चित सहरसा जेल में 15 वर्षों से बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन (FORMER MP ANAND MOHAN) 15 दिनों के लिए पैरोल पर आज जेल से बाहर निकले हैं. आनंद मोहन के पैरोल पर बाहर निकलने की जानकारी मिलते ही जेल के बाहर हजारों के तादात में उनके समर्थक स्वागत में खड़े हो गए. पर क्या आप आनंद मोहन की अब के सफरनामा से परिचित हैं. अगर नहीं तो आइये आपको बताते हैं...

10. बिहार की महिलाएं सबसे कम यूज करती हैं इंटरनेट.. लेकिन, फोन पर करती घंटों बात
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-21 (National Family Health Survey) के मुताबिक बिहार को लेकर चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां की महिलाएं सबसे कम इंटरनेट यूज करती हैं. इस सूची में सबसे पहला स्थान सिक्किम का है, जबकि दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है. हालांकि अपना मोबाइल फोन रखने के मामले में बिहार की महिलाएं एमपी की महिलाओं से आगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.