पटना/मुंबई: सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद दिवंगत अभिनेता के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत एक मजबूत लोकतंत्र है, इस बात पर फिर से यकीन हुआ.
इस बयान में कहा गया, 'हम, सुशांत के परिवारवाले उसके दोस्तों, शुभचिंतकों, मीडिया और दुनियाभर से उसके लाखों प्रशंसकों को हमारे लिए उनके प्यार व समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. हम खासकर बिहार के मुख्यमंत्री सम्माननीय श्री नीतीश कुमार के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने न्याय के इस पहिये को गति दी.'
-
@MLANirajBablu बोले- दोषी लोग ही घबराते हैं.
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
* पूरा देश चाहता है कि सुशांत की मौत का खुलासा हो, उन्हें न्याय मिले
* गवाह और सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना हो इसकी मांग करते हैं
लॉग इन करें- https://t.co/7uC4q33XsG
#SushantSinghRajpoot pic.twitter.com/oM3LZzLfcV
">@MLANirajBablu बोले- दोषी लोग ही घबराते हैं.
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 18, 2020
* पूरा देश चाहता है कि सुशांत की मौत का खुलासा हो, उन्हें न्याय मिले
* गवाह और सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना हो इसकी मांग करते हैं
लॉग इन करें- https://t.co/7uC4q33XsG
#SushantSinghRajpoot pic.twitter.com/oM3LZzLfcV@MLANirajBablu बोले- दोषी लोग ही घबराते हैं.
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 18, 2020
* पूरा देश चाहता है कि सुशांत की मौत का खुलासा हो, उन्हें न्याय मिले
* गवाह और सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना हो इसकी मांग करते हैं
लॉग इन करें- https://t.co/7uC4q33XsG
#SushantSinghRajpoot pic.twitter.com/oM3LZzLfcV
हमें अपने देश से और प्यार हो गया: सुशांत की फैमिली
सुशांत की फैमिली ने कहा, 'अब जबकि देश की एक प्रमुख जांच एजेंसी ने इसकी जिम्मेदारी ली है, हमें यकीन है कि इस जघन्य अपराध में जो भी शामिल हैं. उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. हम मानते हैं कि संस्था में जनता का भरोसा होना बहुत जरूरी है, आज जो हुआ उससे भारत एक सशक्त लोकतंत्र है, इस बात पर हमें दोबारा यकीन हो गया. अब हमें अपने देश से और भी ज्यादा प्यार हो गया है.'
सुप्रीम कोर्ट ने न केवल सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है, बल्कि मुंबई पुलिस को अब तक मामले के संबंध में जुटाए गए कागजादों और सबूतों को भी एजेंसी को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं.