पटना: चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में रांची सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है. लालू यादव को दोषी करार दिया गया है. हालांकि सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा. लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराए जाने के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi On lalu yadav convicted ) ने कहा कि, जैसी करनी वैसी भरनी तो वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh On Lalu Yadav Convicted) ने कहा कि निचली अदालत का फैसला होगा तो हम हाईकोर्ट जाएंगे हाईकोर्ट का फैसला होगा तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
पढ़ें- Lalu Yadav Convicted: डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी, 21 फरवरी को सजा का ऐलान
सुशील मोदी की प्रतिक्रिया: चारा घोटाला के डोरंडा मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है और इसको लेकर तमाम पार्टियों की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. सुशील मोदी ने कहा कि, जैसी करनी वैसी भरनी. लालू यादव ने सत्ता में रहते हुए जिस तरह से गरीबों को लूटने का काम किया उसी का परिणाम है कि पांचवें मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया है.
पढ़ें: Fodder Scam: जेल जाने को तैयार नहीं थे लालू.. CBI ने मांगी थी सेना की मदद, जानें फिर क्या हुआ
136 करोड़ का मामला उस जमाने का है जिसे आज के लिहाज से देखा जाए तो ये 765 करोड़ होगा. लालू कहते हैं कि राजनीति विद्वेष से उन्हें फंसाया गया है. लेकिन लालू जी ये पांचवां मामला है जिसमें कोर्ट ने आपको दोषी करार दिया है. स्वयं रेल मंत्री थे जब ये मामला आया था. अगर इनका वश चलता तो कब का मामले को रफा दफा कर दिया जाता. पटना हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
जगदानंद सिंह की प्रतिक्रिया: वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, निचली अदालत का फैसला होगा तो हम हाईकोर्ट जाएंगे हाईकोर्ट का फैसला होगा तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. अंतिम रोक से जब तक न्यायपालिका का आदेश नहीं हो जाता तब तक हमें आशा है कि न्याय मिलेगा ही. देश में सांप्रदायिक एकता के प्रतिक हैं लालू प्रसाद यादव.
पढ़ें: रांची पहुंचे लालू प्रसाद ने किया सादा भोजन, यह रही दिनचर्या
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ( Umesh Kushwaha On Lalu Yadav Convicted) ने कहा कि, कानून सबसे ऊपर है चाहे कितना बड़ा आदमी क्यों ना हो कानून के फैसले के सब का सम्मान करना चाहिए. राजद सुप्रीमो को दोषी सिद्ध किये जाने के बाद यह साफ हो गया है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है. कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो कानून सबसे ऊपर है.
"कोर्ट के फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए. न्यायालय ने जो फैसला लिया है, कोषागार मामले में लालू को दोषी करार देने से साबित होता है कि कानून सबसे ऊपर है. न्यायालय के आदेश का हम सभी स्वागत करते हैं. दोषी पर कार्रवाई होती है. कानून अपना काम करती है. बिहार की राजनीति पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष,जदयू
लालू पर कांग्रेस का बयान: वहीं कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma On Lalu Yadav Convicted) ने कहा कि, इस मामले में कहीं ना कहीं लालू यादव को फंसाया गया है. और अगर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा तो सब कुछ साफ हो जाएगा. न्यायालय ने जो फैसला दिया है उसका हम सब सम्मान भी करते रहे हैं. मामले की सुप्रीम कोर्ट में अपील की जानी चाहिए ताकि सब कुछ साफ हो जाए.
"न्यायालय के फैसले पर कुछ नहीं बोलना चाहिए. लेकिन अभी तो सुप्रीम कोर्ट भी अपील करने के लिए है. हमलोग लालू को दोषी करार देने से बहुत दुखी हैं. हमें लगता है कि, उनके जो पेपर हैं, सरकार उनको फंसाने का काम कर रही है. ये निर्णय बिहार को दुखी करने वाला है. हम आशा करेंगे कि वे सुप्रीम कोर्ट में अपील करें और बरी होने के लिए अपनी सफाई दें."-अजीत शर्मा,कांग्रेस के विधायक दल के नेता
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP