पटनाः आरजेडी विधायक महेश्वर यादव ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे पार्टी की नीतियों से परेशान हैं. उन्होंने बीजेपी और आरजेडी दोनों पर निशाना साधा है. आरजेडी विधायक के बयान को बीजेपी ने आरजेडी में उपजे असंतोष का नतीजा करार दिया है.
'पार्टी में नहीं सुनी जाती उनकी बात'
बीजेपी ने महेश्वर यादव के बयान पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि महेश्वर यादव राष्ट्रीय जनता दल के वंशवाद से परेशान हैं. इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. नवल किशोर यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल में लोकतंत्र नहीं है. पार्टी में महेश्वर यादव की बात नहीं सुनी जाती है. वे वहां की संस्कृति से परेशान हैं. बीजेपी में गुटबाजी के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि वह भाजपा में तो हैं नहीं. ऐसी स्थिति में भाजपा के बारे में उन्हें जानकारी कैसे हो सकती है.
क्या बोले थे महेश्वर यादव
बता दें कि आरजेडी विधायक महेश्वर यादव ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है. बीते दिनों अपने एक बयान में महेश्वर यादव ने कहा था कि आरजेडी में फूट पड़ने वाली है. बहुत जल्द ही उनके साथ पार्टी से कई लोग अलग हो जाएंगे और नीतीश कुमार के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अपने बयान के जरिए विधायक ने भाजपा और राजद दोनों पर हमला बोला है.