पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारी जारी है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से सात निश्चय योजना पार्ट-2 लेकर जनता के बीच जाने वाले हैं. इसकी घोषणा कर दी गई है. कहा जा रहा है कि सात निश्चय योजना से बिहार के गांवों की स्थिति काफी बदली है. अब दूसरे सात निश्चय योजना से बिहार सक्षम और समृद्ध बनेगा.
जेडीयू के मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि सात निश्चय योजना से बिहार की तस्वीर बदल रही है. गांव में कई तरह की सुविधाओं का विकास हुआ है. लोगों के घर तक आवागमन के लिए सड़क का निर्माण करवाया गया. हर घर तक पेयजल की सुविधा पहुंचाई गई है. राज्य के हर वर्ग के लिए काम किया गया है.
'युवा और महिलाओं के लिए कई योजनाएं'
मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि सात निश्चय योजना पार्ट-2 लोगों को जरूर आकर्षित करेगा. इस योजना में युवा और महिलाओं के साथ हर वर्ग के लिए कई योजनाओं को लाने की बात कही गई है. वहीं, एनडीए के अन्य सहयोगी दल इस योजाना को स्वीकार करेंगे के सवाल पर जय कुमार सिंह ने कहा कि सब को स्वीकार होगा, क्योंकि एनडीए के सभी घटक दल चाहते हैं कि बिहार विकसित, सुंदर और सक्षम बने. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं.
विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने की कोशिश
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना पार्ट-2 के जवाब में तेजस्वी यादव ने भी 10 लाख बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंध और एनडीए में अभी तक सीटों का फैसला नहीं हुआ है. लेकिन जनता को लुभाने के लिए एनडीए और महागठबंधन की ओर से चुनावी घोषणाएं शुरू हो गई है.