पटना: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के आकस्मिक निधन पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने शोक संवेदना व्यक्त की है. इनके अलवा बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख ने भी दुख जताया है.
बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ. उनके निधन से हमने एक मानवतावादी नेता खो दिया है. गरीब और वंचितों की सेवा के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. कई दशकों तक उन्होंने जनता के दिल पर राज किया. बिहार की राजनीति को बदलने वाले वो नेता थे.
'रामविलास पासवान के संघर्ष को रखा जाएगा हमेशा याद'
इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रामविलास पासवान करीब 9 बार संसद में प्रतिनिधित्व किया. वो अत्यंत विनम्र, सरल और हमेशा लोगों की मदद करने के लिए वे सदा तत्पर रहते थे. महाराष्ट्र से जुड़े कई मुद्दों को लेकर हमेशा उनसे मेरी मुलाकात होती रहती थी. हर बार वे बेहद सकारात्मक रूप से मिलते थे. गरीब और वंचितों के उत्थान के लिए उनका संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा. इस महान नेता को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. मैं उनके परिवार और लाखों कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
'भारत ने खोया एक महान नेता'
इसके अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन से पूरा देश मर्माहत है. वो एक अच्छे राजनेता और एक शैक्षिक संस्था थे कि किस प्रकार से अपने की रक्षा की जा सकती है. किस प्रकार देश को आगे बढ़ाने के लिए पूरे कार्यों की संरचना की जा सकती है. आज भारत ने एक महान नेता को खो दिया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हुं कि दुख के इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे.
संजय मयूख ने जताया दुख
बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख ने रामविलास पासवान के निधन को लेकर कहा कि हम सभी स्तब्ध हैं. जेपी आंदोलन के एक महान सेनानी हमारे बीच नहीं रहे. ये हम सभी के लिए एक अपूर्णिय क्षति है. इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है. गरीब, शोषित और दलितों के लिए उनकी लड़ाई हमरे लिए प्रेरणा स्रोत बनकर हमेश याद रहेगी.