पटना: केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने (RCP Singh statement on UP Assembly Elections) कहा कि हमलोग उत्तर प्रदेश में बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने इस दौरान बिहार के सत्ताधारी गठबंधन हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने से किसी प्रकार के नुकसान होने से भी इनकार किया.
यह भी पढ़ें - ललन सिंह का बड़ा ऐलान- UP में BJP के साथ गठबंधन कर लड़ेंगे चुनाव, JDU ने सौंपी अपनी सूची
आरसीपी सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए बातचीत भी चल रही है.
सीटों की सूची भेजने या सीटों की मांग के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सहमति बनती है, उसके बाद मजबूत साथी का नाम तय होता है. हमारी बीजेपी से दोस्ती है और यह दोस्ती आगे भी बनी रहेगी.
बिहार में एनडीए में शामिल हम के प्रमुख जीतन राम मांझी और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के जदयू और बीजेपी से अलग होकर एक साथ चुनाव मैदान में उतरने को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल हैं. जो हित में होता है, वह काम करते हैं.
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इनके अकेले लड़ने से बीजेपी और जदयू को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उनके साथ बिहार में गठबंधन है, यह जरूरी नहीं उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन हो. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की जदयू की मांग के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार के लाभ के लिए मांग की जाती रही है. इसमें गलत क्या है.
यह भी पढ़ें - JDU का ऐलान- 'दिल्ली में लड़ेंगे MCD का चुनाव', यूपी को लेकर नहीं खोले पत्ते
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP