ETV Bharat / state

किसका 'नालंदा'? RCP बोले- मेरा जन्म नालंदा में हुआ, CM नीतीश का जन्म तो बख्तियारपुर में हुआ

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा कि मेरा जन्म नालंदा में हुआ, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर (पटना) में जन्म लिया है. बात नालंदा पर अधिकार (RCP Singh claim on Nalanda) की नहीं है लेकिन सच तो यही है.

आरसीपी सिंह ने खोला मोर्चा
आरसीपी सिंह ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 11:32 AM IST

पटना: राजनीतिक तौर पर नालंदा में नीतीश कुमार मजबूत (Nitish Kumar strong in Nalanda) माने जाते हैं लेकिन अब लगता है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) वहां उनको चुनौती देने का मन बना चुके हैं. यही वजह है कि नालंदा पर आरसीपी सिंह की दावेदारी सामने आई है. दरअसल जहानाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आरसीपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा जन्म नालंदा में ही हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री का वहां गांव जरूर है, लेकिन वो बख्तियारपुर में जन्मे हैं

पढ़ें- JDU को लेकर सवाल पर RCP का रिएक्शन, कहा- 'NO पॉलिटिकल Question'

'नालंदा में मेरा जन्म, नीतीश का तो बख्तियारपुर में': आरसीपी सिंह रविवार को जहानाबाद में जेडीयू नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद के निधन के बाद उनके गांव बाला बिगहा पहुंचकर उनके निधन पर दुख जताया. इसी बीच जब मीडिया ने उनसे पूछा कि वो राजनीति में फिलहाल कहा हैं? तब जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा कि वो अपने गांव नालंदा में रह रहे हैं. फिर मीडिया ने पूछा कि आपका और नीतीश का गांव तो नालंदा में ही है. इस पर आरसीपी ने कहा, 'मेरा जन्म नालंदा में ही हुआ है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तो बख्तियारपुर में हुआ है.'

"हमारा गांव जहां है, मैं वहीं पैदा लिया हूं. माननीय मुख्यमंत्री जी का वो गांव है, लेकिन वो पैदा लिए हैं बख्तियारपुर में. इसलिए हमारे और उनमें फर्क है"- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

जहानाबाद में आरसीपी सिंह के लिए लगे नारे: इसके पहले जब आरसीपी सिंह जहानाबाद पहुंचे तो उनके समर्थन में खूब नारा लगा. बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो. इस तरह के नारे भी लगाए जा रहे थे. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. जगह-जगह समर्थकों की भीड़ लगी थी. हालांकि जिले के जेडीयू से जुड़े अधिकांश बड़े नेताओं ने आरसीपी सिंह के इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. आरसीपी सिंह इस बाबत खुलकर बोलने से बचते रहे.

ये भी पढ़ें: RCP सिंह के सवाल पर गुस्से से तमतमाए ललन सिंह, सुनिये पत्रकारों से क्या कहा

पटना: राजनीतिक तौर पर नालंदा में नीतीश कुमार मजबूत (Nitish Kumar strong in Nalanda) माने जाते हैं लेकिन अब लगता है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) वहां उनको चुनौती देने का मन बना चुके हैं. यही वजह है कि नालंदा पर आरसीपी सिंह की दावेदारी सामने आई है. दरअसल जहानाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आरसीपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा जन्म नालंदा में ही हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री का वहां गांव जरूर है, लेकिन वो बख्तियारपुर में जन्मे हैं

पढ़ें- JDU को लेकर सवाल पर RCP का रिएक्शन, कहा- 'NO पॉलिटिकल Question'

'नालंदा में मेरा जन्म, नीतीश का तो बख्तियारपुर में': आरसीपी सिंह रविवार को जहानाबाद में जेडीयू नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद के निधन के बाद उनके गांव बाला बिगहा पहुंचकर उनके निधन पर दुख जताया. इसी बीच जब मीडिया ने उनसे पूछा कि वो राजनीति में फिलहाल कहा हैं? तब जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा कि वो अपने गांव नालंदा में रह रहे हैं. फिर मीडिया ने पूछा कि आपका और नीतीश का गांव तो नालंदा में ही है. इस पर आरसीपी ने कहा, 'मेरा जन्म नालंदा में ही हुआ है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तो बख्तियारपुर में हुआ है.'

"हमारा गांव जहां है, मैं वहीं पैदा लिया हूं. माननीय मुख्यमंत्री जी का वो गांव है, लेकिन वो पैदा लिए हैं बख्तियारपुर में. इसलिए हमारे और उनमें फर्क है"- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

जहानाबाद में आरसीपी सिंह के लिए लगे नारे: इसके पहले जब आरसीपी सिंह जहानाबाद पहुंचे तो उनके समर्थन में खूब नारा लगा. बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो. इस तरह के नारे भी लगाए जा रहे थे. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. जगह-जगह समर्थकों की भीड़ लगी थी. हालांकि जिले के जेडीयू से जुड़े अधिकांश बड़े नेताओं ने आरसीपी सिंह के इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. आरसीपी सिंह इस बाबत खुलकर बोलने से बचते रहे.

ये भी पढ़ें: RCP सिंह के सवाल पर गुस्से से तमतमाए ललन सिंह, सुनिये पत्रकारों से क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.