पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 फरवरी को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. पार्टी नेताओं की मानें तो जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक करेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी करेंगे.
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने बताया कि जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. अपने कार्यक्रमों के बीच वे नीतीश कुमार से भी मिलेंगे. 22 फरवरी को पटना में बीजेपी कोर कमेटी की अहम बैठक करेंगे. जहां पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक को अहम माना जा रहा है.
सीएम आवास में होगी बैठक
मिली जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की मुलाकात सीएम आवास में होगी. इस बैठक को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सम्मानित नेता हैं. वे पटना आ रहे हैं तो नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात तय है.
ये भी पढ़ें: 2020 में अवसरवादियों से दूर रहना चाहते हैं तेजस्वी यादव!
'सीटों पर हो सकती है चर्चा'
बहरहाल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक में सीटों को लेकर बातचीत होना तय माना जा रहा है. इस बाबत सवाल पूछने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि परेशान न हो, चुनाव में अभी समय है. वक्त आने पर सब बता दिया जाएगा. हालांकि, ये तो पहले ही तय है कि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही सीएम पद के दावेदार होंगे.