पटना: विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) द्वारा नीतीश सरकार (Nitish Government) के 2-3 माह में गिरने के दावे पर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास बहुमत है. यह गिरने वाली नहीं है. तेजस्वी यादव और उनके दल के लोग भले उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन उन्हें नाउम्मीद रहना होगा.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का दावा, दो-तीन महीने में गिर जाएगी नीतीश सरकार
चुनाव तक करना होगा इंतजार
आरसीपी सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव को 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की तैयारी अभी से करनी चाहिए. वह अपना एजेंडा लेकर लोगों के बीच जाएं. जनता को बताएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार ने यह काम किया है और अगर हमें मौका मिलता है तो यह काम करेंगे.
चुनाव के समय ही सरकार गिरने और बनने का फैसला होता है. जनता द्वारा दिए गए बहुमत से एनडीए की सरकार बनी है. तेजस्वी को सरकार गिरने के लिए चुनाव तक इंतजार करना होगा."
बिना मौसम उम्मीद लगाए हैं तेजस्वी
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "अभी आम का सीजन है. अगले एक माह में आम खत्म हो जाएगा. अगर आप कार्तिक माह में उम्मीद लगाए रहें कि आम जरूर गिरेगा तो उम्मीद लगाए रहिए. आम तो पहले गिर गया. हर चीज का सीजन होता है. लोकतंत्र में बहुमत का सीजन चुनाव का समय है. चुनाव समाप्त हो चुका है. अब विधानसभा का चुनाव 2025 में आएगा. तेजस्वी को इसकी तैयारी करनी चाहिए.
एकजुट है एनडीए
"तेजस्वी यादव सरकार गिरने के बयान अपने विधायकों को उम्मीद दिलाने के लिए देते हैं. वह सरकार गिरने के दावे करते हैं ताकि उनके विधायकों की उम्मीद बनी रहे. वे शांति से रहें. उन्हें लगे कि मौका है. उम्मीद पर ही दुनिया है, लेकिन इन लोगों को नाउम्मीद ही रहना पड़ेगा. एनडीए एकजुट है. हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है."- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
राघोपुर में तेजस्वी ने कहा था- गिर जाएगी सरकार
बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव पिछले दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर गए थे. उन्होंने क्षेत्र की जनता से बात करते हुए बिहार सरकार के जल्द गिरने का दावा किया था. तेजस्वी ने कहा था कि दो-तीन महीने में नीतीश सरकार गिर जाएगी.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश की दूसरी आंख का ऑपरेशन आज! इलाज के बाद मोदी-शाह से भी मिलेंगे?