पटना: जेडीयू में टूट के सवाल पर राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि ऐसी किसी तरह की कोई संभावना पार्टी में नहीं है. जेडीयू के नेताओं की आस्था नीतीश कुमार में है. उनके कामों की बदौलत हम जनता के बीच जाएंगे. हालांकि इस दौरान आरसीपी सिंह प्रशांत किशोर के सावालों से बचते दिखे.
जेडीयू में बरकार है एकता
पार्टी कार्यालय में छात्र जेडीयू की बैठक के बाद राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आरसीपी सिंह ने कहा जेडीयू में किसी प्रकार की टूट की कोई संभावना नहीं है. पार्टी एकजुट है और हमारे दल के लोगों की आस्था नीतीश कुमार में है.
'JDU नेताओं की आस्था नीतीश कुमार में'
वहीं, जेडीयू नेताओं की तरफ से तेजस्वी यादव की यात्रा को समर्थन देने पर कहा कि चुनावी साल में विधायकों को लगता है कि उनकी सीट कमजोर है, इसीलिए वो ताक झांक करते हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू नेताओं की आस्था नीतीश कुमार में है और नीतीश कुमार के विकास के कार्य के बदौलत ही हम लोग जनता के बीच जाएंगे.
प्रशांत किशोर के सवाल को किया दरकिनार
इस दौरान जेडीयू नेता आरसीपी सिंह प्रशांत किशोर के सवाल कुछ भी बोलने से बचते दिखे. उन्होंने कहा कि हम लोगों का पूरा ध्यान एक मार्च को होने वाले सम्मेलन पर है. कौन क्या करता है, उससे हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है. प्रशांत किशोर के पार्टी से हटाने से चुनाव में असर के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम लोग अपने नेता नीतीश कुमार के काम की बदौलत चुनाव में जाएंगे.
सम्मेलन को सफल बनाने में पार्टी ने लगाई ताकत
बता दें कि जेडीयू के तरफ से 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी हर स्तर पर तैयारी कर रही है. इसके लिए छात्र जेडीयू की बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई.