पटना: राजधानी के गांधी मैदान स्थित ट्विन टावर में रत्नाकर बैंक लिमिटेड (आरबीएल बैंक) ने बिहार में अपनी पहली शाखा खोली है. बैंक शाखा का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने किया. आरबीएल बैंक का लक्ष्य है कि इस वित्तीय वर्ष में पूर्वी भारत में कुल 14 और शाखाएं खोले जाएं.
बैंक शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बैंक के अधिकारी सुरेंद्र चावला ने कहा कि पटना में अपनी पहली शाखा खोलने की खुशी है. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक के लिए वित्तीय सेवा के क्षेत्र में इस राज्य में अपार संभावनाएं है. आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को खुदरा और संस्थागत दोनों ही खंडों में सेवा उपलब्ध कराएगी.
बिहार सरकार के मंत्री पहुंचे
मौके पर मंत्री नीरज कुमार का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गुलदस्ता, शॉल और मधुबनी पेंटिंग भेंट की गई. मंत्री नीरज कुमार ने आरबीएल बैंक की बिहार में पहली शाखा खोले जाने को लेकर बैंक के अधिकारियों को बधाई दी. नीरज कुमार ने कहा कि इस देश के दूसरे राज्यों में इस बैंक ने सेवाएं दी हैं. लेकिन, बिहार में इसकी शुरुआत हुई है.