पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अलग-अलग पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच तेजस्वी यादव के पोस्टर को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 साल का शासनकाल में रंगदारी के लिए जाना जाता था. उन्होंने कहा कि ऐसे सरकार पर जनता विश्वास नहीं करेंगी. रविशंकर प्रसाद बीजेपी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही.
बड़े डॉक्टरों से मांगी जाती थी रंगदारी
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव से पूछा कि आपके शासनकाल में कितने डॉक्टरों का अपहरण हुआ? बड़े डॉक्टर न्यूरो फिजीशियन ऑर्थोपेडिक के पास रंगदारी के लिए स्लिप जाता था. ठेके के बदले जमीन लिखाया जाता था, व्यापारियों की स्थिति क्या थी, सब जानते हैं.
तेजस्वी पर कसा तंज
एनडीए की ओर से लगातार जंगलराज को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक लगातार अपने कार्यक्रमों में आरजेडी शासन की तुलना 15 साल के शासनकाल से जोड़ा जा रहा हैं.