पटनाः बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनाव पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री कहा कि पहले अंतिम नतीजा आने दीजिए, अभी कोई कमेंट नहीं करुगां. उन्होंने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
'मुझे माफ किजीए अभी कुछ नहीं कहुंगा'
राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से जब पत्रकारों ने पूछा कि जिस तरह से महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव रिजल्ट आए हैं, उससे निश्चित है बीजेपी खेमे में निराशा है. इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरे नतीजे आने के बाद ही बोलूंगा. मुझे माफ कीजिए मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा.
एनडीए को लगा बड़ा झटका
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी को जितनी सिटों की उम्मीद थी उतनी सीटें नहीं आ रहीं है. वहीं हरियाणा में तो उम्मीद के विपरीत ही रिजल्ट आ रहे हैं. बिहार में भी हुए उपचुनाव में एनडीए को निराशा हाथ लगी है. ऐसी स्थिति में बीजेपी के नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं.