पटनाः लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर राजधानी पटना में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, बीजेपी विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और अरुण सिन्हा भी शामिल हुए. इस अवसर पर हजारों लोगों ने राजधानी पटना की सड़कों पर दौड़ लगाई.
'सरदार पटेल भारत की एकता के प्रतीक हैं'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता के प्रतीक हैं. उन्होंने 560 रियासतों को भारत में मिलाकर देश को एकीकृत किया था. निश्चित तौर पर एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को हम लोग एकता दिवस के रूप में मनाते हैं. आज हम लोग गौरवान्वित हैं कि पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया था.
रविशंकर ने दी लोगों को बधाई
एकता दौड़ बिहार विधान सभा के सामने सतमूर्ति से शुरू होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल गोलंबर तक पहुंची. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोगों को देश मे एकता कायम करने के लिए बधाई भी दी. बता दें कि आज यानी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. इस मौके पर पूरे देश में एकता दौड़ का आयोजन किया गया है. स्कूलों में भी छात्र- छात्राओं में राष्ट्रीयता की समझ बढ़ाने और राष्ट्रीय एकता के महत्व को बताने के लिए दौड़, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.