पटना: केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने शहर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. कहा कि पटना के लोग पीड़ा में हैं और वे उनके साथ हैं. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अधिकारियों के दिए ये निर्देश
सांसद रविशंकर प्रसाद इसके बाद राजेन्द्र नगर रोड नंबर 1 का जायजा लेने पहुंचे. यहां गंदगी देख वो आग बबूला हो गए. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही एक घंटे में इलाके से कचरा हटाने और ब्लीचिंग पाउटर का छिड़काव करने का आदेश दिया.
'सहायता के लिए केंद्र सरकार तत्पर'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जहां भी जलजमाव की समस्या हुई है. उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से सहायता करने के लिए तत्पर है. बता दें कि पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच का भी जायजा लिया. यहां उन्होंने डेंगू के मरीजों की हालत जानी.