पटना: हाई कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों के लिए बने नये भवन का केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदघाटन किया. इस उदघाटन समारोह कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा समेत हाई कोर्ट के अन्य जज भी शामिल रहे.
इस दौरान एडवोकेट एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने इस भवन के उद्घाटन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके बन जाने से वकीलों की समस्यायों का काफी हद तक निदान हो गया है. उन्होंने बताया कि करीब बीस वर्षों के अथक प्रयास के बाद वकीलों का यह चीर प्रतीक्षित सपना पूरा हुआ है. इस भवन के निर्माण पर लगभग दस करोड़ रुपए का व्यय किया गया. वहीं इसके निर्माण में दो वर्षों का समय लगा.
तीनों अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रहे मौजूद
मौके पर राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर, पटना हाईकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के अध्यक्ष और महासचिव भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.