पटना: केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद शनिवार को पटनासिटी में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता और सांसद समर्थक समेत गुरुगोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति के कई सदस्य अस्पताल की बदहाली को दुरुस्त करने के लिए मांगपत्र देने के लिए घंटों बुके लेकर खड़े रहे.
यह भी पढ़ें- Corona Vaccine: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- बताएं वैक्सीन लिया है या नहीं?
कोरोना के चलते मिलने से किया इनकार
मंत्री रविशंकर प्रसाद अस्पताल का निरीक्षण कर लौटने लगे तभी लोगों ने मिलने का आग्रह किया. मंत्री कुछ पल रुके और कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर मिलने से इनकार कर दिया और चले गए. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलना तो दूर उनसे बुके और मांग पत्र तक लेना उचित नहीं समझा.
गुरु गोविंद सिंह सुधार समिति के अध्यक्ष विजय सिंह यादव, महासचिव बलराम चौधरी समेत कई लोगों ने सांसद के इस रवैये को तानाशाही बताया. इनलोगों ने कहा कि जनता के प्रतिनिधि जनता से ही भाग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Black Fungus In Bihar : CM नीतीश बोले- बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि, रहें सावधान