पटनाः बीजेपी सांसद रविकिशन और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मंगलवार को पटना पहुंची. जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान से पैसे लाकर लोगों को पैसे देकर धरना पर बैठा रही हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में धरना आयोजित किया जा रहा है. उसमें कहीं न कहीं पाकिस्तान रुपये की फंडिंग कर रहा है. बीजेपी सांसद रवि किशन आज नागरिकता संशोधन कानून और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर खुलकर बोले.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-02-bjpsaansadravikishankadaawadelhimebanegibjpkisarkaar-pkg-bh10040_21012020132948_2101f_1579593588_441.png)
शाहीन बाग प्रदर्शन पर रविकिशन का तंज
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर तंज कसते हुए रवि किशन ने कहा कि विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान से पैसे लेकर धरना करवा रही हैं. इन्हें पाकिस्तान फंडिग कर रहा है और विपक्षी पार्टियां ऐसा करवा रही हैं. लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है.
'दिल्ली में बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार'
बीजेपी सांसद रविकिशन आम आदमी पार्टी के संरक्षक सह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इस बार जनता केजरीवाल को सबक सिखाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. दिल्ली के लोग केजरीवाल के पाखंड को समझ गए हैं और इस बार बीजेपी को ही वहां पर चुनाव में बहुमत देंगे.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-02-bjpsaansadravikishankadaawadelhimebanegibjpkisarkaar-pkg-bh10040_21012020132948_2101f_1579593588_828.png)
बिहार में भी बीजेपी और जेडीयू की जीत का दावा
सांसद रविकिशन ने बिहार चुनाव में भी बीजेपी और जेडीयू की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर विकास किया है और बिहार की जनता भी उनके विकास से खुश है. केजरीवाल ने चुनाव का समय आते ही फ्री बिजली और फ्री पानी की घोषणा की है. निश्चित तौर पर इससे पहले उन्होंने लगातार लोगों को गंदा पानी पिलाया है. दिल्ली की जनता जानती है कि केजरीवाल कितने बड़े पाखंडी नेता हैं. इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी.