पटना: भोजपुरी फिल्मस्टार सह यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की. बिहार दौरे पर आए रवि किशन ने फागू चौहान से मुलाकात के दौरान भोजपुरी भाषा को बिहार के कुछ विश्वविद्यालयों में अध्ययन कराए जाने हेतु आभार प्रकट किया.
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान रवि किशन ने आग्रह करते हुए कहा कि भोजपुरी भाषियों के विशाल जनमानस की भावना को ध्यान में रखते हुए इसे बिहार के अन्य सभी विश्वविद्यालयों में अध्ययन कराए जाने की व्यवस्था की जाए. रवि किशन बताया कि उन्होंने राज्यपाल के साथ भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए सदन में प्राईवेट मेंबर बिल लाने की बात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज भोजपुरी दुनियाभर में पसंद की जाने वाली भाषा बन गई है. इसलिए मैथिली की तर्ज पर अब भोजपुरी को भी 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हमने सदन में मेमोरंडम दिया है.
यह भी पढ़ें- मार्केट से गायब हुए मास्क और हैंड सैनिटाइजर, कालाबाजारी बढ़ी!
'कोरोना को लेकर केंद्र सरकार सतर्क'
देशभर में महामारी कोरोना वायरस के अलर्ट पर रवि किशन ने कहा कि केंद्र सरकार इस वायरस से बचाव के लिए हर संभव कदम उठा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का भी इस पर वायरस के प्रभाव पर पूरी तरह से नजर है. कोरोना को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है. हम लोगों से यही अपील करेंगे कि सतर्कता ही बचाव है.