ETV Bharat / state

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है पटना का रावण दहन कार्यक्रम

दशहरा के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आज रावण दहन कार्यक्रम (Ravan Dahan program at Gandhi Maidan in Patna) होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम
पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 6:01 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पांच अक्तूबर यानी आज असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी (Vijaya Dashami 2022) के मौके पर रावण वध किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब की भी झलक दिखती है. पिछले कई सालों से रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का निर्माण गया के मुस्लिम कारीगरों की टीम द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना में रावण दहन पर प्रशासन अलर्ट, गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजामात

पटना के गांधी मैदान में रावण वध : दशहरा समिति के तत्वावधान में आयोजित रावण वध समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा. शाम पांच बजे रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे. इस बार बारिश की आशंका को देखते हुए पुतलों पर प्लास्टिक वार्निश की गई है, जिससे इसके जलने में दिक्कत नहीं हो.

इस बार 70 फीट का रावण : श्री दशहरा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपानी एवं सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि दो वर्षों के बाद गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम हो रहा है. इस समारोह में न केवल राजधानी से, बल्कि राज्य के कोने-कोने से काफी संख्या में लोग आएंगे. पुतलों का निर्माण अंतिम चरण में है. इस वर्ष रावण का पुतला 70 फीट का होगा. 65 फीट का मेघनाथ एवं 60 फीट का कुंभकर्ण होगा. इस कार्य में गया के कुशल हिंदू मुस्लिम कारीगर लगे हैं. आतिशबाजी का पूरा काम भी मुस्लिम कारीगर ही देखते हैं. पुतले को बना रहे कारीगर मोहम्मद असगर ने कहा कि वे पटना के गांधी मैदान में बीते कई सालों से रावण का पुतला बनाते आ रहे हैं.

इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाली सोने की लंका दो मंजिला होगी. उसे भव्य तरीके से सजाया जाएगा. लंका के अंदर ही अशोक वाटिका का निर्माण किया जाएगा. रावण दहन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. गांधी मैदान में अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसके अलावा शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्तों को आम वाहनों के लिए उस दिन बंद कर दिया जाएगा.

गांधी मैदान में वर्ष 1955 से हो रहा रावण वध : गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर पहली बार वर्ष 1955 में 'रावण वध' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद अपरिहार्य कारणों के कारण तीन वर्ष छोड़ दें तो प्रतिवर्ष यह आयोजन होता आ रहा है. गांधी मैदान में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रावण दहन समारोह शाम 4.30 से 5.30 बजे के बीच संपन्न होगा.

ये भी पढ़ें- 70 फीट का रावण और 65 फीट का होगा मेघनाथ, रावण वध में शामिल होंगे CM नीतीश और तेजस्वी यादव

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पांच अक्तूबर यानी आज असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी (Vijaya Dashami 2022) के मौके पर रावण वध किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब की भी झलक दिखती है. पिछले कई सालों से रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का निर्माण गया के मुस्लिम कारीगरों की टीम द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना में रावण दहन पर प्रशासन अलर्ट, गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजामात

पटना के गांधी मैदान में रावण वध : दशहरा समिति के तत्वावधान में आयोजित रावण वध समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा. शाम पांच बजे रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे. इस बार बारिश की आशंका को देखते हुए पुतलों पर प्लास्टिक वार्निश की गई है, जिससे इसके जलने में दिक्कत नहीं हो.

इस बार 70 फीट का रावण : श्री दशहरा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपानी एवं सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि दो वर्षों के बाद गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम हो रहा है. इस समारोह में न केवल राजधानी से, बल्कि राज्य के कोने-कोने से काफी संख्या में लोग आएंगे. पुतलों का निर्माण अंतिम चरण में है. इस वर्ष रावण का पुतला 70 फीट का होगा. 65 फीट का मेघनाथ एवं 60 फीट का कुंभकर्ण होगा. इस कार्य में गया के कुशल हिंदू मुस्लिम कारीगर लगे हैं. आतिशबाजी का पूरा काम भी मुस्लिम कारीगर ही देखते हैं. पुतले को बना रहे कारीगर मोहम्मद असगर ने कहा कि वे पटना के गांधी मैदान में बीते कई सालों से रावण का पुतला बनाते आ रहे हैं.

इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाली सोने की लंका दो मंजिला होगी. उसे भव्य तरीके से सजाया जाएगा. लंका के अंदर ही अशोक वाटिका का निर्माण किया जाएगा. रावण दहन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. गांधी मैदान में अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसके अलावा शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्तों को आम वाहनों के लिए उस दिन बंद कर दिया जाएगा.

गांधी मैदान में वर्ष 1955 से हो रहा रावण वध : गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर पहली बार वर्ष 1955 में 'रावण वध' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद अपरिहार्य कारणों के कारण तीन वर्ष छोड़ दें तो प्रतिवर्ष यह आयोजन होता आ रहा है. गांधी मैदान में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रावण दहन समारोह शाम 4.30 से 5.30 बजे के बीच संपन्न होगा.

ये भी पढ़ें- 70 फीट का रावण और 65 फीट का होगा मेघनाथ, रावण वध में शामिल होंगे CM नीतीश और तेजस्वी यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.