पटना: पटना के बिहटा थाना परिसर में प्रशासन और समाजसेवियों की तरफ से गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया. बिहटा थाना में दिल्ली के एक समाजसेवी ने कच्चा राशन भिजवाया, ताकी जरूरतमंदों की मदद की जा सके. इस राशन को पुलिस और समाजसेवियों की मदद से बिहटा से लेकर पालीगंज के बीच बेबस और मजबूर लोगों के बीच बांटा गया.
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच गरीबों की मदद के लिए हर जगह से लोग सामने आ रहे हैं. बिहटा थाना में भी राशन बंटने की जनकारी पर जरूरतमंद इसे लेने पहुंचे. इस दौरान गरीबों को कच्चा राशन के रूप में चावल आटा, तेल, रिफाइन और कई खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया.
गरीबों की मदद के लिये कई लोग आये सामने
इससे पहले बिक्रम के बेनीबीघा गांव में भी ग्रामीणों के बीच राशन का सामान बांटा गया. 200 से ज्यादा गरीब परिवारों के बीच बिहटा थानाअध्यक्ष ने खुद से इस राशन को वितरित किया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि संकट की इस घड़ी में समाज के हर वर्ग का सहयोग उन्हें मिल रहा है. पुलिस भी अपना काम ईमानदारी से कर रही है. सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार पुलिस अपना काम कर रही है.
जरूरतमंदों की करते हैं मदद
इस दौरान समाजसेवी अमित कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन की वजह गरीब और मजदूर परिवार काफी परेशान हैं. इसी को ध्यान में रखते हुये हमने इन जरूरतमंदों की मदद करने की सोची.