पटनाः राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें करीब 70 विधायक और एमएलसी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
राजद के विधायक दल की बैठक
राजद में जिलाध्यक्षों की नई टीम पर विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि विधायकों ने संगठन के नये स्वरूप पर मोहर लगाई और एक सुर में इसका समर्थन किया है.
बैठक में चुनाव की तैयारियों पर की गई चर्चा
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में जगदानंद सिंह ने कहा कि विधायक दल की बैठक में आगामी बजट सत्र और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई है.