पटना: राजधानी के केंद्रीय विद्यालय दानापुर कैंट में 12 से 13 सितम्बर तक राष्ट्रीय एकता पर्व मनाया जा रहा है. इसका उद्घाटन चेयरमैन कर्नल आर.पी.सिंह ने किया. प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत यह हर साल पूरे देश के केंद्रीय विद्यालयों में मनाया जाता है.
राष्ट्रीय एकता पर्व 2019 का टॉपिक- एक राज्य, एक देश
इस बार राष्ट्रीय एकता पर्व 2019 का टॉपिक एक राज्य, एक देश है. जिसमें राज्य के तौर पर केरल और देश के तौर पर श्रीलंका को चुना गया है. बच्चों ने इन दोनों जगहों की संस्कृति, रहन- सहन और खान-पान के साथ अन्य चीजों पर रिसर्च किया. जिसे उन्होंने वहां के ट्रेडिशनल परिधान, डांस, सिंगिंग, सोशल साइंस एक्जीबिशन और क्विज के जरिए दिखाया. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट से इन जगहों के बारे में जानकारी दी.
![Patna latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-rashtriya-ekta-parv-2019-visual-bite-bh10017_12092019161132_1209f_1568284892_284.jpg)
बच्चों में बढ़ रही रिसर्च की प्रवृत्ति
स्कूल के प्रिंसिपल एमएस अहमद ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन हर साल पूरे देश में संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व प्रतियोगिता का आयोजन करता है. इसमें बेहतर करने वाले छात्र रिजनल और नेशनल लेवल पर पार्टिसिपेट करते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें 611 बच्चों ने भाग लिया. इसका उद्देश्य उनमें देश-विदेश की संस्कृति की जानकारी और राष्ट्रीय एकता की भावना लाना है. इससे बच्चों में रिसर्च की प्रवृत्ति बढ़ रही है जो भविष्य में काफी काम आएगी.
![Patna latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-rashtriya-ekta-parv-2019-visual-bite-bh10017_12092019161132_1209f_1568284892_324.jpg)