पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मोकामा विधायक ने मिलर हाई स्कूल में रैली में आने वाले लोगों के लिये और अपने समर्थकों के लिए खाने का इंतजाम किया है. अनंत सिंह के टेंट में रसगुल्ले का अंबार लगा है.
टेंट में लगा है रसगुल्लों का अंबार
रैली में आने वाले लोगों के भोजन के लिए पूड़ी, सब्जी, पुलाव-दाल, मखानी, मिठाई और तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. अनंत सिंह ने दावा किया है कि उनके लोकसभा क्षेत्र से एक लाख लोग रैली में शामिल होंगे. लोगों के खाने-पीने और ठहरने के लिए हमने पर्याप्त इंतजाम किया है.
11 बजे से शुरू होगी रैली
बता दें कि रविवार की सुबह 11 बजे से पटना के गांधी मैदान में जन आकांक्षा रैली शुरू होगी. अनंत सिंह ने इस रैली की तैयारी को लेकर राजधानी पटना के मिलर स्कूल में डेरा डाल रखा है. विधायक ने कहा है कि वह अभी से लेकर रैली के समापन तक मिलर हाई स्कूल में अपने समर्थकों के बीच रहेंगे. पूरी रात सोएंगे नहीं. अपने समर्थकों के सुख-दुख में शामिल रहेंगे.